कपिल शर्मा,हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था का जयजा भी लिया. सर्जिकल वार्ड से मरीजों को प्राइवेट अस्पताल रेफर करने पर कलेक्टर ने डॉक्टर और नर्स को जमकर फटकार लगाई. दोषी पाए जाने पर एफआईआर करवाने के निर्देश भी दिए. इसके साथ ही अस्पताल में गंदगी अधिक होने पर सफाई एजेंसी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.

दरअसल शुक्रवार को कलेक्टर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ऋषि गर्ग ने सर्जिकल वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कपिल पटेल व स्टॉफ नर्स को जमकर फटकार लगाई. दरअसल मामला सर्जिकल वार्ड से छोटे छोटे एक्सीडेंट के मरीजों को बाहर प्राइवेट अस्पताल रेफर किया जा रहा था. जिस पर कलेक्टर ऋषि गर्ग ने जिला अस्पताल पहुंचकर जायजा लिया.

MP BREAKING: 4 IPS अफसरों का तबादला, लोकायुक्त DG मकवाना को हटाकर IPS योगेश को दी गई कमान

उन्होंने वार्ड के रजिस्टर चेक किए जिसमें उन्हें दर्जनों केस ऐसे देखने को मिले जिन्हें छोटी मोटी चोट होने पर भी प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिस पर कलेक्टर ने डॉक्टर कपिल पटेल को जमकर फटकार लगाई और पूछा इनको प्राइवेट अस्पताल रेफर क्यों किया. डॉक्टर कुछ बता नहीं पाए गोलमोल जबाब देते रहे. जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिये की रजिस्टर की फोटोकॉपी करवा लो और रेफर मरीजों से बात करो. यदि इन्होंने पैसे लिए तो इन पर एफआईआर करवाओ.

MP में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: आरआई 60 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, सीमांकन के लिए मांगी थी घूस

इसके साथ ही अस्पताल में गंदगी देख कलेक्टर भड़क गए और सफाई एजेंसी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. कलेक्टर द्वारा सभी वार्डो का जायजा लिया गया. रजिस्टर भी चेक किये गए. सिविल सर्जन पर भी नाराजगी जताई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus