कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में जहां कुछ इलाकों में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वहीं ग्वालियर चंबल अंचल में गर्मी अपना कहर बरपा रही है। नौतपा खत्म होने के बाद भी गर्मी कम नहीं हो रही है। तापमान अभी भी 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। आलम यह है कि अब तक गर्मी से अकेले ग्वालियर में ही नौ लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बीते 24 घंटे के अंदर ही गर्मी के कारण चार लोगों की जान जा चुकी है।

चुल्लू भर पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण: 750 की आबादी में बस एक ‘कुंआ’, 30 फीट नीचे उतरकर पानी तक पहुंचने को मजबूर

ग्वालियर चंबल अंचल के कई जिले भट्टी की तरह अभी भी तप रहे हैं। रात का तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है। लोगों को न दिन में चैन है न रात में सुकून मिल पा रहा है। सुबह से ही सूरज की तपिश से लोग बेहाल हो जाते हैं। ग्वालियर चंबल अंचल में फिलहाल गर्मी से राहत की उम्मीद दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही। इस बीच बीते 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है।

CM मोहन पहुंचे दिल्ली, कहा- ‘खुशी है कि मोदी शपथ लेने जा रहे हैं…’

जिले में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग हीट स्ट्रोक से एक भी मौत होना स्वीकार नहीं कर रहा है। CMHO डॉ रामकुमार राजौरिया का कहना है कि जिन लोगों की मौत की सूचना है, इस बात की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर तस्दीक की जा रही है, की उनकी मौत हीट स्ट्रोक से हुई है या किसी अन्य कारण के चलते हुई है।

किसान ने की आत्महत्या की कोशिश: पिया कीटनाशक दवा, अस्पताल में इलाज जारी, 1 महीने में तीसरी घटना

गौरतलब है कि, 16 जून के बाद ग्वालियर चंबल अंचल में प्री मानसून एक्टिविटी शुरू होगी। जिससे तापमान में गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन फिलहाल स्वास्थ्य विभाग लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि भीषण गर्मी में दोपहर 12 से 4:00 बजे तक घरों में ही रहे। बहुत आवश्यकता होने पर अगर मजबूरी में घर से निकालना पड़े तो खुद को हाइड्रेट रखें। सीधे धूप में न निकले और निकले तो खुद को ढक कर ही निकले।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H