कवर्धा. गन्ने के खेत में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. इस आग से खेत में लगे लाखों रूपये का गन्ना जलकर राख हो गया. किसानों का कहना है कि समय रहते फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच जाती तो नुकसान कम हो सकता था.

जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत ग्राम कोयलारी, परसवारा सहित आसपास के दो गांवों के लगभग सवा सौ एकड़ गन्ने के खेत में अचानक आग लग गई. जिससे लाखों रुपये का नुकसान किसानों को उठाना पड़ा. वहीं घटना के लगभग एक घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंचने से किसानों को काफी नुकसान पहुंचाना पड़ा.

कवर्धा जिले में बड़ी संख्या में किसानों ने गन्ना की फसल ली है. रविवार को पांडातराई थाना अंतर्गत ग्राम कोयपारी, परसवार सहित कुछ गांवों के लगभग सवा सौ एकड़ में लगे गन्ने की फसल में अचानक आग लग गई. इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले दिया. आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है. लोगों का मानना है कि हो सकता है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी.

घटना के बाद मामले की जानकारी पांडातराई थाने में दी गई. जहां से फायर बिग्रेड को रवाना किया गया. जबकि फायर बिग्रेड पहुंचती तब तक लाखों रूपये का गन्ना जलकर राख हो चुका था.फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं घटना के बाद पीडि़त किसान मायूस हो गए हैं. ऐन खरीदी के समय हुई यह घटना किसानों के लिए किसी संकट से कम नहीं है.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=iD8kk_cWAPM[/embedyt]