नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने भारी मात्रा में हेरोइन (Heroin) जब्त की है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 106 करोड़ रुपए है. अधिकारी के अनुसार, द्वारका जिला पुलिस के मादक द्रव्य निरोधक प्रकोष्ठ (एंटी नारकोटिक्स सेल) ने 10.688 किलोग्राम वजनी मादक पदार्थ बरामद किया है.इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल द्वारका जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है, ताकि इस रैकेट से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सके.

अवैध हथियार सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय मॉड्यूल का भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

 

बता दें कि द्वारका जिला पुलिस ने हाल ही में ‘ऑपरेशन वर्चस्व’ शुरू किया था. ऑपरेशन शुरू होने के बाद से बहुत कम समय में कई गैंगस्टर, स्नेचर और लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों पर भी नजर रख रही है. इससे 5 दिन पहले 20 नवंबर को इसी जिले में एक नाइजीरियाई नागरिक को 2 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ पकड़ा गया था.

जहरीली गैस फैलने से दहशत, कई लोग हुए बेहोश, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

 

इससे पहले दिल्ली पुलिस की आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने ड्रग्स की एक बड़ी खेप बरामद की थी. पुलिस ने 6 किलो हेरोइन जब्त की थी, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 18 करोड़ रुपए थी. इतना ही नहीं पुलिस ने आसिम और वरुण नाम के आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था, जो इस धंधे में काफी समय से थे. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सितंबर महीने में अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक नाइजीरियाई समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों से 16.6 किलो नशीला पदार्थ बरामद किया गया है, जिसकी अंतराराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 30 करोड़ रुपए थी. इसमें 5.6 किलो हेरोइन, 1 किलो फीनोबार्बीटल और 10 किलो रसायन था. गिरफ्तार आरोपियों में बाबू लाल और नाइजीरियन शिगोजी फोस्टर आकोफोर उर्फ डेविड शामिल था. डेविड दिल्‍ली में अवैध रूप से रह रहा था. वह दिल्ली से कोरियर सेवा के द्वारा अन्य देशों को हेरोइन भेजता था.

दिल्ली की गीता कॉलोनी में धू-धूकर जली कपड़ा फैक्ट्री, आग में झुलसकर एक कर्मचारी की मौत

 

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने 14 नवंबर को युगांडा से आई दो महिलाओं से भी 12.9 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी. इसकी कीमत 90 करोड़ रुपए बताई गई थी. दोनों आरोपी महिलाएं मेडिकल टूरिस्ट के तौर पर भारत आई थीं. इसी साल दिल्ली कस्टम ने 100 किलो से ज्यादा हेरोइन जब्त कर चुकी है और 26 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस साल सितंबर में गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर भी 3000 किलो हेरोइन की बड़ी खेप जब्त की गई थी, जो कि अफगानिस्तान से आयात की गई थी. इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 21000 करोड़ रुपए थी.