शब्बीर अहमद, भोपाल। हिट एंड रन के नए कानून का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। ड्राइवरों की हड़ताल से हालात बिगड़ गए है। मध्य प्रदेश में भी ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल से हाईवे बंद है। प्रमुख मार्गों पर भारी वाहन खड़े कर दिए है। जिससे आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। लोग परेशान है, आना जाना मुश्किल हो गया है। इसे देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने बड़ा निर्णय लिया है। राजधानी में सभी निजी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

भोपाल के निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। कई जगह ऑनलाइन क्लासेस लगेंगी। किसी स्कूल में अगले 2 दिन तो किसी में एक दिन कक्षाएं नहीं लगेगी। स्कूल प्रबंधन के पैरेंट्स को भेजे मैसेज में छुटि्टयों की वजह ड्राइवर्स की हड़ताल और डीजल-पेट्रोल की शार्टेज की बात कही गई है।

कई स्कूलों में छुट्टी घोषित: स्कूल प्रबंधन ने पेरेंट्स को भेजा मैसेज, इस वजह से लिया फैसला

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में बस ड्राइवर हड़ताल पर हैं। अधिकतर जिलों में बसों के पहिए थमे हुए हैं। जिसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपने वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरवाने पहुंच रहे है, जिससे पंपों पर भी स्थित बिगड़ गई है। पेट्रोल पंपों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

MP की सुर्खियां: CM मोहन की बैठकों का दौर जारी, साइबर अटैक को लेकर होगी मीटिंग, राम मंदिर के कार्यक्रम को लेकर BJP की बैठक, हिट एंड रन के नए कानून का बढ़ता विरोध

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus