ग्वालियर। प्रदेश में कोरोना के बिगड़ते हालात और ऑक्सीजन खत्म होने से हुई मौत पर प्रदेश की भाजपा सरकार पर विपक्ष के तीखे वार पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हमारी टीम अच्छा काम कर रही है। कांग्रेस का कोरोना में केवल ट्वीट करने में योगदान है।

उन्होंने कहा कांग्रेस हमेशा उलटा करती है। कांग्रेस अब तक नहीं समझ पाई है उसे करना क्या है। जहां राजनीति करना होती है, वहां उपदेश देती है। जब सामाजिक काम करना होता है, तो राजनीतिक काम करने लगते हैं।

नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन दोनों बुजुर्ग नेताओ का योगदान होना चाहिए कोरोना में, लेकिन आपको ये दोनों नेता किसी अस्पताल में दिखे ? ये सिर्फ ट्वीट करते है, इसके अलावा कुछ नही करते हैं। मध्यप्रदेश की हमारी टीम अच्छा वर्क कर रही है। कांग्रेस का कोरोना में केवल ट्वीट करने में योगदान है।

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने विधायक प्रवीण पाठक के उस दावे पर सवाल खड़ा किया है जिसमें उन्होंने उड़ीसा से ग्वालियर के लिए पांच टैंकर ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने का दावा करते हुए मध्य प्रदेश सरकार से ऑक्सीजन के परिवहन का इंतजाम किए जाने की मांग की थी। प्रवीण पाठक के ट्वीट के आधार पर कमलनाथ ने भी शिवराज सिंह चौहान से उड़ीसा से परिवहन कर पांच टैंकर ऑक्सीजन ग्वालियर लाए जाने की मांग की थी।  इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, अगर कमलनाथ जी को इतनी चिंता है ,तो वे खुद स्वयं के व्यय पर ,उड़ीसा से ऑक्सीजन के टैंक लाकर ग्वालियर को देते तो मैं खुद उनको माला पहना कर स्वागत करता।

आपको बता दें जबलपुर के अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने पर कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत हो गई थी। जिस पर कमलनाथ और विवेक तन्खा ने ट्वीट कर सरकार पर सवाल उठाए थे।