लखनऊ. अखिलेश ने कहा था कि बसपा ने विधानसभा चुनाव में अपना वोट भाजपा को दे दिया था, अब देखना है कि बीजेपी उन्हें राष्ट्रपति बनाती है या नहीं. इस पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया है. उन्होने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होने कहा कि वह एक बार फिर यूपी की सीएम और आगे चलकर देश की पीएम बनना चाहती हैं, लेकिन राष्ट्रपति का पद उन्हें मंजूर नहीं है.

सपा पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा कि यदि दलित, वंचित, मुस्लिम और सवर्ण समाज के गरीब पार्टी से दोबारा जुड़ जाते हैं तो उनका सीएम और पीएम बनना संभव है. समाजवादी पार्टी पर मायावती ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में भाजपा की वापसी के लिए सपा जिम्मेदार है. चुनाव को हिंदू-मुस्लिम रंग दिया गया था. मुस्लिमों की बुरी हालत के लिए अखिलेश जिम्मेदार है. अखिलेश यादव विदेश भागने की फिराक में हैं.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने BJP से पूछा सवाल, कहा- क्या मायावती को भाजपा बनाएगी राष्ट्रपति

बसपा प्रमुखे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फिर बीएसपी की सरकार बनेगी. बसपा के बनाए स्मारकों की उपेक्षा हो रही है. सपा अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रही है. सपा अफवाह फैलाने से बाज नहीं आ रही है.