रायपुर.आम आदमी पार्टी रायपुर ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ज्ञात हो कि दिल्ली में आईएएस अधिकारियों की हड़ताल की वजह से सरकार की समस्त गतिविधियां एवं योजनाएं 4 महीने से ठप हैं. इसका बुरा असर आम जनता के जन जीवन पर पड़ रहा है. इसी कारण विगत 11 जून से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया गोपाल राय और सत्येंद्र जैन जी LG निवास पर ही धरना पर बैठे हैं.  इसी के मद्देनजर उनके समर्थन में आम आदमी पार्टी रायपुर इकाई द्वारा भी विरोध प्रदर्शन किया गया.

ये भी पढ़ें :मुझे गलत जानकारी देकर कलेक्टर ने किया कन्फ्यूज, मोदी के कार्यक्रम कार्ड में नाम नहीं छपने पर ताम्रध्वज ने लगाये ये आरोप…

प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने कहा कि यह लोकतंत्र का मजाक हैं जनता द्वारा चुनी हुई सरकार की योजनाओं को लागू नहीं करने देना व षणयंत्र पूर्वक तरीके से हर योजनाओं को बाधित करना संविधान में जनप्रतिनिधियों ने दिए अधिकार का हनन है. शर्मा ने कहा कि अफसर चुने हुए जनप्रतिनिधियों की योजनाओं को लागू नहीं कर रहे और उसे बाधित कर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार को बदनाम करने में भाजपा का सहयोग करते नजर आ रहे है. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष मुन्ना बिसेन के समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने  अम्बेडकर चौक से राज्यपाल निवास तक मार्च निकालकर ज्ञापन सौंपा.