रायपुर। अजीत जोगी की जाति मामले में 14 सितंबर को सुनवाई पूरी होने वाली है. इस सुनवाई को लेकर जोगी उत्साहित नजर आ रहे हैं. जबकि जोगी जाति प्रकरण में बुरी तरह से फंसे हुए हैं. बावजूद इसके अजीत जोगी का कहना है कि सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला उनके पक्ष में ही आने वाला है.

आपको बता दें कि जोगी जाति मामले में सुनवाई कर टल चुकी है. वहीं जोगी के आदिवासी होने के प्रमाण पर को प्रशासन निरस्त भी कर दिया है. इसके बाद से जोगी के खिलाफ जाति मामले में नंदकुमार साय से लेकर संतकुमार नेताम तक की याचिका पर सुनवाई लगातार चल रही है. वैसे जोगी के जाति मामला 17 साल पुराना है. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अभी तक फैसला नहीं आया है. अजीत जोगी ने कहा कि बीते 6 बार उनके पक्ष में फैसला जाति मामले में आया है. 7वीं बार भी उनके पक्ष में ही फैसला आएगा.