विराट कोहली से बीच मैदान में आंखों ही आंखों में पंगा लेने वाले खिलाड़ी को शिखर धवन ने डेब्यू का मौका दिया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) है.

लंबे समय से भारतीय टीम के दरवाजे पर दस्तक देने वाले मध्यम क्रम के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आखिरकार भारत के लिए अपना पहला वनडे मैच खेलने का मौका मिल ही गया. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली भारतीय टीम रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेल रही है.

जाने कौन है सूर्यकुमार यादव

  • सूर्यकुमार यूं तो भारत के लिए टी20 डेब्यू कर चुके हैं.
  • इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ 14 मार्च को खेले गए टी20 मैच में डेब्यू करने का मौका मिला था. लेकिन इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने नहीं आ पाए थे.
  • दूसरे मैच में मौका मिला और मुंबई के इस बल्लेबाज ने 57 रनों की पारी खेली.
  • अभी तक खेले 77 फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 44.01 की औसत से 5326 रन बनाए हैं.
  • वहीं 98 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 37.55 की औसत से 2779 रन दर्ज हैं.
  • वे 2012 से आईपीएल खेल रहे हैं और कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत का हिस्सा रह चुके हैं.
  • इस समय वे मुंबई इंडियंस के साथ हैं.
  • अभी तक खेले कुल 168 आईपीएल मैचों में उन्होंने 29.68 की औसत से कुल 2197 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उन्होंने 12 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 79 रहा है.

कोहली से लिया था पंग

सूर्यकुमार जितने आक्रामक बल्लेबाज हैं उतना आक्रामक उनका व्यवहार भी है. वह पहले कुछ बोलते नहीं हैं लेकिन अगर कोई उन्हें परेशान करे तो वह बीच मैदान पर भी उससे भिड़ने से कतराते भी नहीं हैं चाहे वो विराट कोहली की क्यों न हों. आईपीएल-2020 में ऐसा देखने को मिल चुका है. मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच में कोहली ने सूर्यकुमार को स्लैज किया था और दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भी कोहली की आंखों में आंखे डाल कर उसका जवाब दिया था.

देंखे पंगे का वीडियो