नासिर हकीम, महासमुंद. निर्दलीय विधायक विमल चोपड़ा ने महासमुंद में एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें वृद्धा पेंशन योजना को लेकर मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि वृद्ध लोगों को पेशंन बहुत कम दी जा रही है, जिसे तत्काल ही 1000 रुपए कर देना चाहिए. साथ ही ये भी कहा कि पैसा नगद देना चाहिए. बैंक के लेन-देन मामले में कहा कि पैसे बैंक से देने पर कुछ पैसे काट लिए जाते है. या फिर बैंक में ही जमा रखते है. जिसके चलते वृद्दों को काफी परेशानी होती है.

वृद्धा पेंशन मामले को लेकर विमल चोपड़ा गुरुवार को रायपुर में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक धरना देंगे. और मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे. इनता सब करने के बाद भी यदि कोई रास्ता नहीं निकलता है तो फिर 2 अक्टूबर को दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देने की चेतावनी भी दी है.