हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव हो रहे हैं. इसी बीच वोटिंग पर्ची को लेकर तीन तलाक का मामला सामने आया है. इंदौर में मतदान करने के लिए बेगम अपने शौहर के घर पर्ची मांगने गई, तो उसे पति ने तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कह तलाक दे दिया. महिला ने इंदौर पुलिस कमिश्नर से पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है.

टीआई हाकम सिंह सुसाइड केस: ASI रंजना के भाई और एकमात्र चश्मदीद की जलने से मौत

दरअसल पूरा मामला इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले शब्बीर खान से उनकी पत्नी माजिदा खान ने चुनाव में वोट डालने के लिए पर्ची मांगी, तो पति ने महिला को तीन तलाक देकर घर से भगा दिया. महिला का पति के साथ आपसी विवाद चल रहा था. जिसके चलते महिला 4 महीनों से पति से अलग अपने मायके में रह रही थी.

MP में रफ्तार का कहर: बेलगाम डंपर ने बाइक सवार 3 युवकों को रौंदा, तीनों की मौत

6 जुलाई को इंदौर में नगरी निकाय चुनाव हो रहे थे. चुनाव में वोट डालने के लिए माजिदा खान अपने पति से वोटर आईडी और वोटर स्लिप मांगने के लिए घर पहुंची थी. लेकिन पति पर्ची देने के बजाय तीन तलाक देकर भगा दिया. जिसके बाद मजीदा ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर पुलिस कमिश्नर से की है. जिसके बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले की जांच के आदेश एमआईजी थाने को दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus