हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक रेप पीड़िता ने लसूड़िया थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि थाना प्रभारी ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया. जांच अधिकारी ने आरोपी का मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त नहीं किया. उसके पास अश्लील वीडियो मौजूद हैं. यह पूरी कहानी डेटिंग साइट पर LOVE, SEX और धोखे की है. इस मामले में पीड़िता ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से थाना प्रभारी और जांच अधिकारी की लिखित शिकायत की है. जिस पर नरोत्तम मिश्रा ने पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

दरअसल दिल्ली की रीजनल जिम ट्रेनर के साथ इंदौर के महालक्ष्मी नगर में रहने वाले ललित परमार ने एक वेबसाइट के माध्यम से मुलाकात की थी. शादी का झांसा देकर कई बार उसे अपने हवस का शिकार बनाया. जिसकी शिकायत पीड़िता ने लसूड़िया पुलिस से की है. लसूड़िया पुलिस ने आवेदन की जांच के बाद रेप की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

डेटिंग साइट पर LOVE, SEX और धोखा: आरोपी की जमानत खारिज, कई लड़कियों को बनाया हवस का शिकार, अश्लील VIDEO बनाकर करता था ब्लैकमेल

लेकिन न ही आरोपी की गिरफ्तारी हुई, न ही थाना प्रभारी संतोष दूधी और न ही जांच अधिकारी ने आरोपी की तरफ से लगाई गई अग्रिम जमानत की जानकारी पीड़िता को दी. पूरे मामले में रेप पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से थाना प्रभारी और जांच अधिकारी की शिकायत की है. इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर ने जांच की जिम्मेदारी एसीपी विजयनगर को सौंपी है.

टीचर की बेहूदा हरकत: ऑफिसियल ग्रुप में डाली शराब के साथ अर्धनग्न फोटो, इधर बच्चों का शराब पीते VIDEO वायरल

पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर आरोप तो लगाए ही है. इसके साथ ही पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने 30 से ज्यादा लड़कियों के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है. उनके अश्लील वीडियो बनाकर अब उन्हें ब्लैकमेल करता है. पीड़िता का भी एक वीडियो आरोपी के परिवार के पास है. अब मामले में समझौता करने का लगातार दबाव पीड़िता पर आरोपी के परिजन बना रहे हैं.

इस मामले में पीड़िता ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से थाना प्रभारी और जांच अधिकारी की लिखित शिकायत की है. जिस पर नरोत्तम मिश्रा ने पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus