हेमंत शर्मा, इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पूरे देश के लगभग 150 चुनिंदा डॉक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. जिसमें इंदौर से डॉक्टर सलिल भार्गव और डॉक्टर रवि डोसी ने इस चर्चा में भाग लिया. वहीं राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश के कुल 9 चिकित्सकों को इस चर्चा के लिए नामांकित किया गया था.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड की वर्तमान स्थितियों के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया. उन्होने कहा कि डॉक्टरों की नज़रों में सेवा और समर्पण के जज्बे को देखकर उन्हें संतोष और प्रसन्नता हो रही है.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस नेताओं ने क्राइसिस मैनेजमेंट समिति से अलग होने की दी चेतावनी, कहा- समिति में अपराधियों की भरमार

वहीं चर्चा में शामिल हुए डॉक्टर सलिल भार्गव ने बताया कि समूचे देश से श्रीनगर, हैदराबाद, बड़ोदरा, रांची सहित कुल 9 स्थानों से चयनित डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री मोदी को आंकड़ों सहित विभिन्न तरह की उपयोगी जानकारी प्रदान की.

इसे भी पढ़ें- आरोपियों पर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रही यहां की पुलिस, पीड़ित ने लगाए आरोप