रायपुर. राजधानी के साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस का इंटरएक्टिव सेशन कार्यक्रम चल रहा है. अखिल भारतीय प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रमुख शशि थरुर के साथ राजीव गौड़ा विवेक तंखा और कुमार केतकर, मंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद है. शशि थरुर ने कहा कि युवा चाहते हैं कि जो भी हो जल्दी हो अभी हो, युवा अभी डिपरेशन में हैं. उस समय के एनाराई और अभी के एनाराई में अंतर हैं.

इस दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जो लोग पहले से राजनीति में है उनका पहुंच होता है और अपने नबर बड़ा लेते है. नए लोगों को मौक़ा नहीं मिलता, लेकिन कांग्रेस ने मौक़ा दिया तो आज छग में कई युवा नेता बने हैं. विवेक तनखा ने कहा कि युवाओं को माइंडसेट करना ज़रूरी हैं. राजनीति में लोक सेवा के लिए युवा केसे आएँ नए लड़कों को कोन सहायता करता वो पैसा कहा से लाएगा, लेकिन हम लोगों ने मौक़ा दिया और युवाओं ने कर दिखाया है.

राजीव गौड़ा ने कहा कि राजनीति में सफ़लता आसान नहीं है राजनीति प्रोफ़ेशन नहीं सेवा हैं. युवाओं के लिए राजनीति में रिजर्वेशन होना चाहिए. जिस पर टीएस सिंह देव ने जबाव देते हुए कहा कि हम छोडेंगे तो युवा को ज़रूर मौक़ा मिलेगा. इसके अलावा शशि थरू और अन्य पदाधिकारी युवाओं के सवालों का जवाब दें रहें है.