स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल में शुक्रवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया. पंजाब किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस की टीम को 9 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस की टीम ने पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 132 रन का टारगेट सेट किया था. जिसे पंजाब ने 14 गेंद पहले एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई की मुश्किल पिच पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 131 रन बना पाई. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की बात करें, तो कप्तान रोहित शर्मा ने 52 गेंद में 63 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी में 5 चौका और 2 सिक्सर लगाए. क्विंटन डिकॉक ने 3 रन बनाए. ईशान किशन भी 6 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्यकुमार यादव ने भी 27 गेंद में 33 रन बनाए. कीरोन पोलार्ड 12 गेंद में नाबाद 16 रन बनाए. हार्दिक पंड्या भी एक रन बनाकर आउट हो गए. क्रुणाल पंड्या ने भी 3 रन बनाए. इस तरह से मुंबई इंडियंस की टीम ने पंजाब किंग्स जैसी मजबूत टीम के सामने जीत के लिए 132 रन का टारगेट सेट किया था.

पंजाब किंग्स की गेंदबाजी

पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की बात करें, तो रवि बिश्नोई और मोहम्मद शमी दोनों गेंदबाजों ने 2-2 विकेट निकाले. दीपक हुड्डा ने एक विकेट लिया. एक विकेट अर्शदीप सिंह ने हासिल किया.

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी

पंजाब के बल्लेबाजों की बात करें, तो 132 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 17.4 ओवर में ही टारगेट को हासिल कर लिया. पंजाब किंग्स की ओर से कप्तान लोकेश राहुल ने 52 गेंद में 60 रन बनाए. पारी में 3 चौका और 3 सिक्सर लगाए. मयंक अग्रवाल ने 20 गेंद में 25 रन बनाए. वहीं क्रिस गेल ने 35 गेंद में 43 रन की नाबाद पारी खेली. पारी में 5 चौका और 2 सिक्सर लगाए.

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बात करें, तो पंजाब के एक ही बल्लेबाज को आउट कर पाए. राहुल चाहर ने 4 ओवर में 19 रन खर्च किए और एक विकेट हासिल किया. इसके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर सका.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.     रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…