स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल के नए सीजन के लिए सभी फ्रेंचाईजी टीमों ने अपनी तैयारियां करना भी शुरू कर दी हैं, अभी हाल ही में सभी फ्रेंचाईजी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को रिटेन किया, तो वहीं कई खिलाड़ियों को रिलीज भी कर दिया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी स्टीवन स्मिथ जैसे खिलाडियों को रिलीज कर दिया है, तो वहीं टीम की कप्तानी भी संजू सैमसन जैसे युवा खिलाड़ी को सौंप दी है, और अब राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक बड़ा फैसला लिया है, और टीम से कुमार संगकारा को भी जोड़ दिया है, कुमार संगकारा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों से में से एक हैं।

आईपीएल की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने कुमार संगकारा को आगामी सत्र के लिए क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है, वर्तमान में मैरिलबोन क्रिकेट क्लब एमसीसी के अध्यक्ष संगकारा को फ्रेंचाइजी के लिए मैदान से इतर क्रिकेट से जुड़ी सभी जिम्मेदारियां निभानी होंगी।इनमें कोचिंग ढांचा, नीलामी योजना, टीम रणनीति, प्रतिभा खोज और विकास तथा नागपुर में रॉयल्स अकादमी का विकास भी शामिल है। कुमार संगकारा ने कहा है कि विश्व की प्रमुख प्रतियोगिताओं में से एक फ्रैंचाइजी की क्रिकेट रणनीति तैयार करने के साथ-साथ इस आईपीएल टीम की भविष्य की सफलता की नींव तैयार करने के लिए विकास कार्यक्रमों और क्रिकेट के बुनियादी ढांचे का निर्माण करना ये ऐसा मौका है जिसने वास्तव में मुझे प्रेरित किया। वहीं दूसरी ओर  फ्रेंचाइजी के नए कप्तान संजू सैमसन ने इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज के निदेशक बनने पर खुशी व्यक्त की है।

गौरतलब है कि कुमार संगकारा अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर्स में से एक हैं , विकेटकीपिंग, बल्लेबाजी, कप्तानी, क्रिकेट के हर फील्ड में महारत रखऩे वाले खिलाड़ी हैं कुमार संगकारा को क्रिकेट की अच्छी समझ है, आईपीएल में वो खेल भी चुके हैं, ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम के बेस को मजबूत करने में कुमार संगकारा जैसे दिग्गज बड़ा रोल अदा कर सकते हैं।