स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-14 में सोमवार को एक ही मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच 13 चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है. ये मैच मुंबई में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
चेन्नई-राजस्थान का प्रदर्शन
आईपीएल सीजन-14 में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के अबतक के प्रदर्शन पर नजर डाला जाए, तो दोनों ही टीमों ने 2-2 मुकाबले खेल लिए हैं. दोनों ही टीमों को 1-1 मैच में जीत भी मिली है. दोनों टीम को सीजन-14 के अपने पहले मुकाबले में हार मिली है. लेकिन दूसरे मुकाबले में दोनों ही टीमों ने जीत हासिल कर लिया है.
बता दें कि पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने जहां अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया था. जिसके बाद सीजन-14 में अपनी जीत का खाता खोला लिया है, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराकर मौजूदा सीजन में अपने जीत का खाता खोल लिया है.
इसे भी पढ़ें- IPL 2021: राहुल-मयंक पर भारी पड़े धवन, दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से दी मात
जीत के सिलसिले को रखना चाहेंगे बरकरार
ये दोनों टीमें अब जब आपस में टकराएंगी और दोनों ही टीमें अपनी इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे. ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें- IPL 2021: RCB ने लगाई जीत की धमाकेदार हैट्रिक, बेंगलुरु की धुआंधार आंधी में उड़ी KKR, जानें पूरा अपडेट
क्रिस मॉरिस, दीपक चाहर पर रहेगी नजर
पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम की जीत में क्रिस मॉरिस का अहम रोल था. मॉरिस ने आखिरी कुछ गेंद में तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी थी, तो वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से दीपक चाहर की गेंदबाजी पर सबकी नजर रहेगी. क्योंकि दीपक चाहर की दमदार गेंदबाजी की वजह से ही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को बहुत ही कम स्कोर पर रोक दिया था. दीपक चाहर ने चार विकेट निकाले थे, दीपक चाहर चेन्नई सुपरकिंग्स के जीत के हीरो थे.
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों का लक्ष्य शुरुआती झटके देकर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकने का होगा जो इतने आक्रामक नहीं रहे हैं, जबकि उसके बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. तभी विकेटकीपरों की अगुआई वाली दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा.
- Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
- बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…
जानिए कैसा है दोनों टीमों का प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबति रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनेर, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भागनाथ वर्मा, सी हरि निशांत है.
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, श्रेयस गोपाल, मयंक मार्कंडेय, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव और आकाश सिंह है.
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें