जोहान्सबर्ग। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने क्रिकेट जगत में अपना एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है. यही वजह है कि खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम को दरकिनार कर IPL में खेलना चाहते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज को छोड़कर आईपीएल में खेलने की इजाजत दे दी है.

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज 2 अप्रैल से शुरू होगी. पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क पर खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चार T20 की सीरीज भी खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 10 अप्रैल से होगी. इस बीच इधर भारत में भी IPL का 14वां सीजन 9 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई में होने वाले मुकाबले के साथ शुरू हो जाएगा.

ये बड़े खिलाड़ी बीच में छोड़ सकते हैं श्रृंखला

IPL के लिए कई साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज को बीच में ही छोड़ सकते हैं. इनमें लुंगी नगिदी (चेन्नई सुपर किंग्स), कैगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स), क्विंटन डि कॉक (मुंबई इंडियंस), डेविड मिलर (राजस्थान रॉयल्स), ऑनरिख नॉर्खिया (दिल्ली कैपिटल्स) जैसे नाम शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:  रायपुर से क्रिकेट खेलकर लौटे एक और भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

रास नहीं आ रहा कमजोर मेजबान से मुकाबला

IPL की वजह से साउथ अफ्रीकी क्रिकेटरों के भारत का रुख करने से कई पूर्व पाक क्रिकेटरों को कमजोर मेजबान के साथ मुकाबला रास नहीं आ रहा. पाकिस्तान के पूर्व विकेट कीपर राशिद लतीफ ने कहा है कि दोनों बोर्ड के बीच फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ मैदान पर उतरने की सहमति होनी चाहिए.

Read More : Raipur: Traders Warned of Fiscal 2021-22 Penalties; Final Dates of the Schemes Delivered 

पाकिस्तान से सीरिज गंवा चुका है साउथ अफ्रीका

दो महीने पहले साउथ अफ्रीका टीम भी पाकिस्तान के दौरे पर थी. 2 टेस्ट और 3 T20 की सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम अपनी पूरी ताकत के साथ उतरी थी. उस दौरे पर साउथ अफ्रीका को दोनों सीरीज गंवानी पड़ी थी. 5 मैचों में वो बस एक मुकाबला ही जीत सका था. ऐसे में उनके सामने अब अपने घर में बाबर आजम एंड कंपनी से हिसाब बराबर करने का बेहतरीन मौका होगा.