हेमंत शर्मा, इंदौर। जिले के गौतमपुरा इलाके में राजस्थान और इंदौर पुलिस ने दबिश देकर दो लोगों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद किया साथ ही एक ब्लैंक चेक और आई 10 कार भी जब्त किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों में से एक सुपारी किलर का रिश्तेदार बताया जा रहा है, जो कि जेल से गैंग ऑपरेट करता है।

राजस्थान पुलिस और इंदौर की गौतमपुरा पुलिस ने गौतमपुरा इलाके के नयापारा में स्थित गैरेज के संचालक सलीम खान के घर पर दबिश दी। गैरेज संचालक ने अनाज भरने की कोठी में हथियारों को छिपा रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद किया। बरामद किये गए हथियारों में एक रिवाल्वर, दो पिस्टल, 4 मैग्जीन, 308 कारतूस शामिल है। इसमें से 199 जिंदा कारतूस 9 एमएम पिस्टल के हैं।

इसे भी पढ़ें ः 68 दिनों बाद खुलेंगे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के कपाट, जानें किस दिन से कर सकेंगे दर्शन ?

इसके साथ ही घर में से कृष्णकांत शर्मा निवासी कांकरोली (राजस्थान) के नाम का एक ब्लैंक चेक व घर के बाहर खड़ी आई-10 कार जब्त की। पुलिस ने सलीम के घर से 100 मीटर दूर रहने वाले बाबू शूटर के घर से रतलाम निवासी अकरम खान (28) को भी गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक अकरम ही हथियार लेकर तीन दिन पहले सलीम के घर आया था।

सूत्रों के अनुसार गौतमपुरा निवासी सुपारी किलर बाबू शूटर अभी प्रतापगढ़ जेल में बंद है। सलीम खान उसका रिश्तेदार है और बाबू शूटर ने सलीम को आई-10 गाड़ी गिफ्ट की थी। यह गाड़ी कांकरोली (राजस्थान) निवासी कृष्णकांत शर्मा के नाम पर है। बताया जा रहा है कि बाबू शूटर (45) प्रतापगढ़ जेल से ही नेटवर्क चला रहा है। बाबू अपराध करने से पहले पुताई का काम करता था और फिर खाचरौद, नीमच, मंदसौर और राजस्थान में सुपारी किलर के रूप में पहचाना जाने लगा।

इसे भी पढ़ें ः मप्र के इस जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद, अवैध रूप से बेचने की फिराक में था आरोपी