शहडोल। जहां चाह, वहां राह- इस कहावत को चरितार्थ किया है मध्य प्रदेश में शहडोल जिले के जमुई गांव ने. आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत जमुई ने कोरोना संक्रमण से बचने का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिससे ग्राम पंचायत जमुई प्रदेश की पहली ऐसी ग्राम पंचायत बन गई है, जहां 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन का प्रथम डोज शत-प्रतिशत लग चुका है. वो भी तब जबकि टीकाकरण अभियान की शुरुआत में ग्रामीणों में कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर हिचक थी. जिला प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया और गांव में 18 साल से ज्यादा के सभी पात्र लोगों ने वैक्सीन लगवा के एक मिशाल पेश की है. उनके इस कार्य की सीएम ने सराहना करते हुए ट्वीट कर कलकेटर शहडोल को बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें : धारा 370 से विवादों में आए दिग्विजय सिंह पहुंचे बजरंगबली की शरण में, मंदिर के महंत से लिया आशीर्वाद
शहडोल मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर बुढार रोड पर स्थित जमुई में बैगा और गोंड आदिवासियों की बहुलता है. गांव की कुल जनसंख्या 3180 है जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के 1855 व्यक्ति हैं. कोरोना महामारी के संक्रमण से निजात दिलाने के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन में शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण कराकर इस गांव ने देश और प्रदेश स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. और मध्य प्रदेश का पहला शत प्रतिशत वैक्सीनेश गांव के रुप में अपनी पहचान बना लिया.
गांव की जनसंख्या 3180, 18 प्लस ग्रामीण 1855, अब तक वैक्सीनेशन 1782, वैक्सीनेशन नहीं हुआ 73 गर्भवती महिला 16, कोरोना पॉजिटिव 25, वोटर लिस्ट से नाम नहीं कटा 30, गांव से बाहर 2 लोग है.
देशभर में लोग कोविड वैक्सीन लगवाने में बेहद गंभीरता दिखा रहे हैं, लेकिन इसमें मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का जमुई गांव बाजी मार ले गया है. वह पूरे मध्यप्रदेश में इकलौता ऐसा गांव बन गया है, जहां योग्य आबादी में 100 फीसद लोगों ने कोविड वैक्सीन ले ली है.
इसे भी पढ़ें : धारा 370 पर फिर घिरे ‘दिग्गी राजा’ गृहमंत्री बोले- हिंदुओं के कश्मीर में बसने से पहले डरा रहे दिग्विजय
गौरतलब है कि राज्य भर में कोविड वैक्सीनेशन की मुहिम जोरों पर चल रही है, जिसमें 45 वर्ष की आयु वाले लोगों को मुफ्त टीका लगाया जा रहा है. हालांकि कोविड वैक्सीन को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. बावजूद इसके शहडोल जिले का गांव जमुई इस मुहिम के तहत मिसाल बनकर सामने आया है, जहां पर 100 फीसद लोगों ने कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज ले ली है। ग्राम जमुई में जिला प्रशासन के टीम के साथ-साथ वहाँ के समाजसेवियों ने जो संकल्प लेकर ग्राम जमुई के लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का जो लक्ष्य रखा और उसे यथार्थ में अमलीजामा पहनाया वह सराहनीय एवं अनुकरणीय है.
इसे भी पढ़ें : Article 370: कैबिनेट मंत्री ने दिग्वजिय सिंह को बताया देश का गद्दार, कहा- पाकिस्तान और चीन के एजेंट हैं ‘दिग्गी’
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक