दुर्ग। समाज में जागरूकता फ़ैलाने समाजसेवी संस्था जे.सी.आई ने बुधवार को दुर्ग के मुख्य चौराहे राजेंद्र पार्क चौक पर लोगों में हेलमेट के प्रति जागरूकता लाने गांधीगिरी का सहारा लेते हुए अनोखा प्रदर्शन किया.
 जे.सी.आई दुर्ग ने राजेंद्र पार्क चौक में आने वाले दुपाहिया वाहनों को रोककर उन्हें हेलमेट के प्रति जागरूक कराया. हेलमेट पहन कर आने वालों को गुलाब देकर हेलमेट पहनने के लिए धन्यवाद दिया, वहीं जो वाहन सवार बिना हेलमेट  चल रहे थे उन्हें लिफाफे में फर्स्ट ऐड का किट देकर दिया.
जेसीआई के सदस्यों ने वाहन चालकों को समझाया कि परिवार के लोग घर में उनका इन्तजार कर रहे है और हेलमेट नहीं पहनने पर उनको इस फर्स्ट ऐड की जरुरत कभी भी पड़ सकती है।
अब तक शहर में पुलिस और तमाम सामाजिक संस्थाओं ने आम जनता के बीच हेलमेट जागरूकता का अभियान चलाया है. पर दुर्ग जे.सी.आई  की यह गांधीगिरी वाली कोशिश समाज में जागरूकता लाने वाली अनोखी पहल है.