Jeff Bezos Sold 1.2 Crore Shares: Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस ने कंपनी के 12 मिलियन शेयर बेचे हैं. बेचे गए शेयरों की कीमत दो अरब डॉलर (करीब 16 हजार करोड़ रुपए) से ज्यादा है. बेजोस ने ये शेयर बुधवार और गुरुवार को बेचे. जेफ बेजोस ने 2021 के बाद पहली बार अमेज़न के शेयर बेचे हैं. इसे भी पढ़ें : पाॅवर सेंटर : किस्सा ए बंगला.. लाॅटरी..बाबा की शरण..निशाने पर ‘कलेक्टर’..नियुक्ति पर नाराज..ढाबा में बवाल..- आशीष तिवारी

Amazon ने 2 फरवरी को बताया था कि जेफ बेजोस अगले 12 महीनों में कंपनी के 50 मिलियन शेयर बेचने की योजना बना रहे हैं. इन शेयरों की कुल कीमत करीब 9 अरब डॉलर (करीब 74 हजार करोड़ रुपए) है. कंपनी की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, शेयर बेचने की यह योजना पिछले साल 8 नवंबर को शुरू की गई थी, और यह 31 जनवरी 2025 तक पूरी हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें : बढ़ते कदम… अंतरराष्ट्रीय पटरियों पर दौड़ेंगी भारत की ‘वंदे भारत’ ट्रेनें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया खुलासा

बेचे 30 बिलियन डॉलर के शेयर

जेफ बेजोस ने 2002 से 2021 तक 30 अरब डॉलर (करीब 2.49 लाख करोड़ रुपए) के शेयर बेचे थे. सबसे ज्यादा शेयर साल 2020 और 2021 में बेचे गए. इन दो सालों में कुल 20 अरब डॉलर (करीब 16.27 लाख रुपए) के शेयर बेचे गए.

किताबें बेचने से शुरू हुई थी अमेज़न

जेफ बेजोस ने इंटरनेट पर कुछ किताबें बेचकर अमेज़न की शुरुआत की और कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. इसके बारे में बेजोस ने कुछ साल पहले बताया था कि मैंने अपनी कंपनी की स्थापना 5 जुलाई 1994 को की थी. जेफ बेजोस ने 5 जुलाई 2021 को अमेजन के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था.

इसे भी पढ़ें : शिफ्ट खत्म होने के बाद नहीं देना होगा BOSS के कॉल और मैसेज का जवाब, दबाव बनाया तो मिलेगी ये सजा…

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर है बेजोस

फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर लिस्ट के मुताबिक, जेफ बेजोस दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी नेटवर्थ 196 अरब डॉलर (करीब 16.20 लाख करोड़ रुपए) है. इस सूची में फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट 219 अरब डॉलर (करीब 18.18 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति के साथ शीर्ष पर और टेस्ला एंड एक्स के मालिक एलन मस्क 202 बिलियन डॉलर (करीब 16.76 लाख करोड़ रुपए) के नेटवर्थ के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं.