Paytm Bank Director Resignation: भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई की कार्रवाई के बाद पेटीएम की कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के दो स्वतंत्र निदेशकों ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, शिंजिनी कुमार और मंजू अग्रवाल ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. इसे भी पढ़ें : पाॅवर सेंटर : किस्सा ए बंगला.. लाॅटरी..बाबा की शरण..निशाने पर ‘कलेक्टर’..नियुक्ति पर नाराज..ढाबा में बवाल..- आशीष तिवारी

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड में अब केवल तीन स्वतंत्र निदेशक बचे हैं. इनमें पंजाब एंड सिंध बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक अरविंद कुमार जैन, एक्सेंचर के पूर्व एमडी पंकज वैश्य और डीपीआईआईटी के पूर्व सचिव रमेश अभिषेक शामिल हैं. हालांकि, निदेशकों के इस्तीफे पर कंपनी की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें : बढ़ते कदम… अंतरराष्ट्रीय पटरियों पर दौड़ेंगी भारत की ‘वंदे भारत’ ट्रेनें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया खुलासा

शिंजिनी कुमार पेटीएम पेमेंट्स बैंक से पहले सिटीबैंक, पीडब्ल्यूसी इंडिया और बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच में काम कर चुके हैं. मंजू अग्रवाल ने 34 साल तक एसबीआई में विभिन्न पदों पर काम किया. वह डिप्टी एमडी के पद से रिटायर हुई थीं.

इसे भी पढ़ें : दर्शन जरीवाला दुष्कर्म के मामले में फंसे, महिला पत्रकार के आरोपों के जवाब में एक्टर ने किया सनसनीखेज दावा

समूह सलाहकार समिति का गठन

आरबीआई की कार्रवाई के बाद पेटीएम की मूल कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस (ओसीएल) के बोर्ड ने शुक्रवार, 9 फरवरी को एक समूह सलाहकार समिति का गठन किया है. कंपनी ने कहा कि बोर्ड को और मजबूत करने के लिए काम करने के लिए एक समूह सलाहकार समिति का गठन किया गया है. अनुपालन और विनियामक मामले.