कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अयोध्या के एक दिवसीय प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन नवीन एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। सिंधिया के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह और उत्तरप्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ भी रहे। सिंधिया ने अयोध्या में राम मंदिर के भी दर्शन किये। अयोध्या से लौटने के बाद सिंधिया ने बताया कि देश मे राम मंदिर भव्य आकार ले रहा है।
ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से मजदूर की मौत का मामला, शव रख सड़क पर प्रदर्शन, मांगा एक करोड़ मुआवजा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि अयोध्या की प्रगति के लिए नवीन एयरपोर्ट का काम जारी है। एयरपोर्ट के बनने के बाद अयोध्या की प्रगति और अधिक तेजी से होगी। अयोध्या के एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता की झलक अभी यात्रियों को देखने मिलेगी। गौरतलब है कि 2024 की शुरुआत में तैयार होने वाले इस एयरपोर्ट को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट नाम दिया गया है।
उद्योगपति अनिल अंबानी पत्नी टीना के साथ पहुंचे MP: बगलामुखी मंदिर में किया हवन-पूजन, बच्चे भी थे साथ
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट भी गए जहां उन्होंने निर्माण कार्य का जायजा लिया। एयरपोर्ट के विस्तार एवं नया टर्मिनल 15 महीने में पूरा हो रहा है। अपने निर्धारित समय से कुछ माह पूर्व ही इस निर्माण व विस्तार कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। 16 अक्तूबर , 2022 को गृहमंत्री अमित शाह द्वारा इसका शिलान्यास किया गया था।
आज उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह समेत नागरिक विमानन विभाग के सभी अधिकारी नए एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। सिंधिया ने करीब डेढ़ घंटे तक नए एयरपोर्ट का निरीक्षण किया है। उससे पहले आधा घंटे उन्होंने इस एयरपोर्ट को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। दरअसल वर्तमान के 3500 वर्ग मीटर टर्मिनल के मुकाबले नया टर्मिनल बिल्डिंग 20230 वर्ग मीटर में फैली हुआ है और पीक समय में यह 1400 यात्रियों को सेवाएं प्रदान कर सकेगा।
नवनिर्मित टर्मिनल भवन एक साल में 1.5 मिलियन यात्रियों को सेवा देने की क्षमता रखेगा और सबसे बड़ी बात ग्वालियर एयरपोर्ट का विस्तार व कुछ नए अंगों का निर्माण, जल संचय व सौर्य ऊर्जा के इस्तेमाल से किया जा रहा है। जिसके लिए बिजली उत्पादन क्षमता वाले सोलर प्लांट की स्थापना भी की जाएगी। वर्तमान में जहां हवाईअड्डे पर सिर्फ 3 विमानों को पार्क करने की जगह है। वहीं नए टर्मिनल भवन में पूरे 16 विमानों की पार्किंग की व्यवस्था होगी।
राजधानी में धारा 144 लागूः बिना परमिशन नहीं निकाल सकेंगे विजयी जुलूस, आदेश जारी
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निरीक्षण के बाद कहा कि ग्वालियर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल 498.70 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा ये टर्मिनल भवन, क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के साथ-साथ ग्वालियर में पर्यटन, व्यापार और रोजगार को नए पंख भी देगा। ग्वालियर हवाई अड्डा मध्य प्रदेश राज्य के पांच हवाई अड्डों में से एक है जो शहर के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित है।
हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के विकास से शिक्षा आधारित पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। क्योंकि स्थानीय जनसंख्या का बड़ा भाग अपनी आजीविका के लिए पर्यटन पर निर्भर है। शहर में इसकी पर्याप्त संभावनाएं हैं। आपको बता दे कि नया टर्मिनल 20,000 वर्गमीटर के क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है, जो वर्तमान क्षेत्र का छह गुना है। चार यात्री बोर्डिंग ब्रिजों से सुसज्जित, नया टर्मिनल व्यस्ततम समय के दौरान 1400 यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा। एप्रन में नौ ए-320 और चार एटीआर-72 प्रकार के विमान पार्क करने की क्षमता होगी।