रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईपीएस एसआरपी कल्लूरी की नियुक्ति को लेकर साफ किया है कि कल्लूरी खुद कोई निर्णय नहीं ले पाएंगे. ये बात गलत है कि कल्लूरी को कल्लूरी को ईओडब्ल्यू और एसीबी का मुखिया बनाया गया है. भूपेश बघेल ने कहा है कि ईओडब्ल्यू और एसीबी के हेड डीजीपी डीएम अवस्थी हैं. उनके मातहत कल्लूरी की नियुक्ति की गई है. भूपेश बघेल ने कहा कि कल्लूरी के विवाद को देखते हुए उन्हें नक्सली क्षेत्र में तैनात नहीं किया गया है.
गौरतलब है कि भूपेश बघेल ने विपक्ष में रहते हुए कल्लूरी पर कई सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि कल्लूरी की वजह से देश की छवि को नुकसान पहुंच रहा है. उनकी नियुक्ति ईओडब्ल्यू और एसीबी में जब की गई तो कई लोगों को आश्चर्य हुआ. देश भर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस नियुक्ति को लेकर भूपेश बघेल पर हमला किया गया. लगातार आलोचना के बाद इस मामले पर भूपेश बघेल ने पहली बार सफाई दी है.
भूपेश बघेल ने कहा कि चूंकि कल्लूरी अधिकारी के रुप में काम कर रहे हैं लिहाज़ा उनकी नियुक्ति कहीं न कहीं करनी पड़ेगी. नक्सली क्षेत्र में उनकी गतिविधियों का विरोध खुद उनकी पार्टी ने किया था. इसलिए उन्हें नक्सली क्षेत्र में नहीं भेजा गया.