शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में डीएपी खाद की कमी को लेकर विपक्ष सरकार को घेरना शुरु कर दिया है. खाद की कमी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर कालाबाजारी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि डीएपी का भारी कमी है, जमकर कालाबाजारी हो रही है.

इसे भी पढ़ेः MP में किसान ने की आत्महत्याः आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि ”प्रदेश में रबी फसल की बुवाई शुरू हो चुकी है, लेकिन खाद नही मिलने से किसान परेशान हैं. डीएपी की भारी कमी बनी हुई है, जमकर कालाबाजारी हो रही है. किसान खाद के लिये लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए हैं.”

इसे भी पढ़ेः सर्राफा व्यापारी हत्या मामलाः 36 घंटे में 3 गिरफ्तार, आरोपियों में एक पूर्व सेना का जवान शामिल

कमलनाथ ने अपने अगले ट्वीट में कहा, ”खुद केंद्रीय कृषि मंत्री के क्षेत्र में बुरी स्थिति है. खाद की कमी के कारण खाद की लूट हो रही है. प्रदेश के सहकारिता मंत्री के क्षेत्र में भी खाद की लूट की घटना हो चुकी है. किसान दोहरे संकट से परेशान है. एक तरफ तो बिजली का संकट और दूसरी तरफ खाद का संकट. उन्होंने ने सरकार से मांग करते हुए कहा, ”शिवराज सरकार इन सब मामलों से बेखबर होकर चुनाव में लगी है. सरकार आवश्यक कदम उठाकर किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाये.”

इसे भी पढ़ेः पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह का BJP पर बड़ा हमला, कहा- भाजपा के तीन गुट! एक शिवराज भाजपा, एक महाराज भाजपा और एक नाराज भाजपा 

वहीं खाद की कमी को लेकर कांग्रेस विधायक एवं पूर्व कृषि मंत्री कुणाल चौधरी ने भी शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की रीति-नीति से किसान परेशा है. किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं. खाद की लूटपाट मची हुई है, लेकिन सरकार बेफ्रिक है. उन्होंने कहा कि सरकार सोई हुई नींद से जागे और किसान की तरफ देखे. किसान को फसल की कीमत भी नहीं मिल रही है.

इसे भी पढ़ेः MP में शिक्षिका ने बच्चों से जबरन कराई शौचालय की सफाई, घर में बताने पर की पिटाई, डर के कारण हफ्तों से स्कूल नहीं जा रहे बच्चे