नई दिल्ली। बॉलीवुड की झांसी की रानी कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ कई दिनों से सुर्खियों में थी, जो की जे. जयललिता के उपर बनी हुई फिल्म है. कंगना की यह फिल्म जे जयललिता की जिंदगी पर आधारित माइक्रोब्लोगिंग साइट पर ट्रेंड कर रही है. दिलचस्प बात यह है कि कंगना की यह फिल्म पाकिस्तान में भी जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रही है. आइए जानते हैं कंगना की फिल्म में ऐसा क्या है जो वह पाकिस्तान में इतनी ट्रेंड कर रही है.

इसे भी पढ़ें : HBday Amitabh Bachchan : फोटो शेयर कर गुजरते उम्र को खास अंदाज में किया पेश, इस फिल्म से हुई थी शुरुआत …

पाकिस्तान में फिल्म की बुराई और निंदा करते हुए लोग ट्वीट कर रहे हैं जिसके चलते रविवार को ये फिल्म पाकिस्तान में भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी. मालूम हो कि फिल्म को कुछ दिन तक थिएटर्स में चलाने के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है. कंगना रनौत ने इंस्टा स्टोरी पर पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट शेयर की जिसमें ‘थलाइवी’ टॉप पर थी.

इसे भी पढ़ें : क्रूज़ रेव पार्टी केस: NCB ने नाइजीरियन नागरिक को किया गिरफ्तार, अब तब 20 आरोपी आ चुके हैं शिकंजे में…

यही वजह थी कि ये फिल्म पाकिस्तान में भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लग गई. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘हंसी मजाक में कहें तो जानकर तसल्ली हुई कि देशद्रोही सिर्फ इसी देश में नहीं हैं.’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने फिल्म में तमिलनाडु की दिवंगत दिग्गज राजनेता जे.जयललिता (J.Jayalalithaa) का किरदार निभाया है.

इसे भी पढ़ें : NCB का यह अफसर कौन है, जिसने किंग खान के बेटे को पहुंचाया हवालात, कई नेता पुत्रों और सितारों को भी दिन में दिखा चुके हैं तारे…