दिल्ली. कर्नाटक में चुनाव के जो नतीजे आए हैं वो कांग्रेस के खिलाफ जानादेश हैं ये कहना है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का. शाह से जब 2019 में विपक्ष के गठजोड़ के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है अलग-अलग राज्यों में पहले भी ये एकजुट रहे हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हम पहले से भी ज्यादा सीट जीत कर आएंगे.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर कांग्रेस अपने विधायकों 5 स्टार होटलों में कैद नहीं करती तो जनता ही उन विधायकों को बता देती की वोट कहां देना है. गोवा और मणिपुर में हमने तब सरकार बनाई जब कांग्रेस ने सबसे दल होने के नाते सरकार बनाने का दावा ही नहीं किया इसलिए राज्यपाल के पास कोई विकल्प नहीं था. राज्यपाल ने हमें मौका दिया और हमने सदन में सफलतापूर्वक विश्वासमत हासिल किया. इस बात को लेकर जनता और प्रेस के मन में कोई आशंका नहीं रहना चाहिए. कर्नाटक में जेडीएस ने सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ प्रचार कर वहां इतनी सीटें जीतने में कामयाब रही और आज दोनों साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं.

 कांग्रेस ने 50 से ज्यादा सरकारें गिराई – शाह

अमित शाह ने कहा वो कांग्रेस लोकतंत्र की दुहाई दे रही है, जिसने 50 से ज्यादा सरकारें गिराई हैं, जिसने मीडिया पर पाबंदी लगाई हो, सिनेमा पर रोक लगाया हो. वो हमें लोकतंत्र का पाठ पढ़ा रही है.