रायपुर. नवनिर्वाचित नेता प्रतिपक्ष कवासी लकमा ने रमन सिंह के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सवाल उठाया है कि जिस वक्त संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन-तीन दिन के लिए रायपुर में हैं, उस वक्त रमन सिंह दस दिन के लिए विदेश चले गए. जबकि अगर संघ प्रमुख अहमदाबाद और दिल्ली जाते हैं तो पीएम मोदी जैसा नेता शहर से बाहर नहीं जा सकते. कवासी ने कहा कि रमन सिंह का 10 दिन के लिए विदेश जाना ये दिखाता है कि रमन सिंह जान चुके हैं कि अमित शाह आएं या मोहन भागवत. छत्तीसगढ़ में फिर उनकी सरकार बनने वाली नहीं है. इसलिए वे बतौर मुख्यमंत्री अपना बचा खुचा समय विदेश दौरा करके बीताना चाहते हैं.

लल्लूराम डॉट कॉम से लाइव चर्चा करते हुए आदिवासी नेता कवासी लकमा ने बीजेपी के बड़े नेताओं के आदिवासी क्षेत्रों में दौरे पर भी चुटकी ली. कवासी ने कहा कि बीजेपी के बड़े नेता बार-बार बस्तर आते हैं. लेकिन वे जान लें कि इस बार ना तो रामलाल का चलेगा ना ही धरमलाल का. ना संघ की चलेगी ना मोहन भागवत की. क्योंकि तीन बार धोखा खाकर आदिवासी बीजेपी का सच जान चुके हैं. कवासी ने दावा कि पिछले चुनाव में आदिवासी बहुल इलाकों में कांग्रेस 29 में 19 सीटें जीती थी. इस बार पूरी 29 सीटें जीतेगी. उन्होंनें कहा कि अजीत जोगी की पार्टी को भी बस्तर में एक सीट नहीं मिलने वाली है.

आदिवासी समाज के विधायकों से नाराज़गी पर कवासी ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि इस बैठक के बारे में विधायकों को सूचना मिली थी या नहीं. वे खुद जानकारी लेकर बैठक में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि फरवरी में होने वाली आदिवासी रैली में कांग्रेस के सभी आदिवासी विधायक शरीक होंगे. उन्होंने दावा किया कि इस रैली में कम से कम 20 लाख आदिवासी रायपुर जमा होंगे.

 

देखिए कवासी लकमा से पूरी बातचीत

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/226404907904341/