नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस की हिंसा से जुड़े एक मामले में दिल्ली की एक अदालत ने दीप सिद्धू को 4 दिन की पुलिस हिरासत में देने से इनकार कर दिया है. अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट ने दो दिन पहले ही दीप सिद्धू को जमानत देते हुए कुछ शर्तें भी रखीं थीं. दीप सिध्दू से अदालत ने कहा था कि वो अपना पासपोर्ट इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर के पास जमा कराएंगे.
दरअसल, 26 जनवरी को लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने और वहां हुई हिंसा के आरोपी पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने जमानत दी थी. पर कुछ घंटों बाद ही उन्हें दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI ) द्वारा दर्ज FIR के मुताबिक, सिद्धू ने लाल किले के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचाया है. इसी मामले में उन्हें दोबारा अरेस्ट किया गया है.
- Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
- बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…
इसे भी पढ़ें: छग कांग्रेस मॉनिटरिंग सेल के झूठे दावे: सरकार की दी जानकारी को ही बताया फेक, किरकिरी के बाद हटाया पोस्ट
तिहाड़ जेल के ड्यूटी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश
दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू को तिहाड़ जेल के ड्यूटी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया था. चार दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की थी. सिद्धू के वकील ने पुलिस की दलील का विरोध किया. दीप सिद्धू के वकील ने बताया कि तिहाड़ जेल में ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस की याचिका को स्वीकार नहीं किया. सिद्धू को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वकील ने कहा कि मजिस्ट्रेट ने मामले को संबंधित अदालत के समक्ष रख दिया है और दीप सिद्धू को संबंधित अदालत में आज पेश किया जाएगा.
A court in Delhi refuses to grant 4 days of police custody of Deep Sidhu, in a case related to Republic Day violence; court remands him to 14 days judicial custody
(File photo) pic.twitter.com/KhxNI6z1ph
— ANI (@ANI) April 19, 2021
ये है मामला
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों ने तीन कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर परेड निकाली. इस दौरान दिल्ली में हिंसा हो गई. प्रदर्शनकरियों पर आरोप है कि उन्होंने लाल किला पर भारतीय तिरंगा हटाकर धार्मिक ध्वज लहराने का काम किया. इस मामले में दीप सिद्धू पर आरोप ये है कि उसने भीड़ को भड़काया था. इस मामले में कोर्ट ने दीप सिद्धू को तीस-तीस हजार रुपये के बांड वाले दो जमानतियों के आधार पर जमानत दी थी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
दीप सिद्धू पर रखी गईं थीं शर्तें
कोर्ट ने दीप सिद्धू को जमानत देते हुए कुछ शर्तें भी रखीं थीं. दीप सिध्दू से अदालत ने कहा था कि वो अपना पासपोर्ट इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर के पास जमा कराएंगे. दीप सिद्धू से कहा गया था कि वो जो फोन नंबर यूज करेंगे उसे इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर को दर्ज कराएंगे. हर महीने की पहली और 15 तारीख को अपनी लोकेशन बतानी होगी. दीप सिद्धू के लिए ये भी शर्त रखी गई थी कि वे 24 घंटे अपने फोन की लोकेशन ऑन रखेंगे और कभी भी अपना फोन स्विच ऑफ नहीं करेंगे.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें