रायपुर। जिला प्रशासन ने लाॅकडाउन में थोड़ी राहत क्या दी, लोग शहर के फल, सब्जी बाजारों में उमड़ पड़े. लालपुर स्थित फल मार्केट में सुबह 6 बजे से लोगों की भीड़ उमड़ने की खबर पर पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची. हालात को देखते हुए तत्काल बाजार को सील कर दिया.

लॉकडाउन में राहत देते हुए जिला प्रशासन ने फल, सब्जी सहित अन्य दुकानों को खोलने की अनुमति दी है, लेकिन इस छूट में भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. राजधानी रायपुर के कई जगहों पर आज सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है. इधर लालपुर के फल बाजार में भी सुबह 6 बजे घूम-घूमकर ठेले में फल बेचने वालों की भीड़ जुट गई. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने लगी. स्थिति की जानकारी होने पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बाजार को सील कर दिया.

फलमंडी खोलने का निर्देश नहीं

रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 10 के आयुक्त दिनेश कोसरिया ने बताया कि फल मंडी को खोलने का निर्देश नहीं है, फिर भी यहां पर दुकानों को खोला गया था. इस पर पहले समझाइश दी गई, फिर मार्केट को सील किया गया है. यहां पर ठेले गुमठी वालों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

  1. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
  2. बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…

 

 

  1. मुथैया मुरलीधरन को आई ये प्रॉब्लम, अस्पताल में भर्ती…
  2. IPL सीजन-14: चेन्नई के सुपरकिंग्स से टकराएंगे राजस्थान के रॉयल्स, इसलिए खास है ये मुकाबला