नई दिल्ली. भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने विश्व क्रिकेट को अपना मुरीद बनाया है. बेसक इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन एक ऐसा भी दिन है, जिसे टीम इंडिया के बल्लेबाज भूल नहीं सकते हैं. पिछले साल दिसंबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी, जहां 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गई थी. पहले टेस्ट मैच के दौरान 19 दिसंबर 2020 को भारतीय टीम अपने सबसे कम स्कोर 36 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी.

बस्तर के यश ने की रनों की बौछार: 2 मैचों में लगातार 2 ट्रिपल सेंचुरी जड़ यश ने रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट जगत में मची खलबली

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला पिछले साल 17 दिसंबर से शुरू हुआ था. मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 244 रन बनाए थे, जिसके जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम महज 191 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. हालांकि दूसरी पारी में इंडिया के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए थे.

IPL 2022 : क्रिकेट के मैदान में दिखेंगे अब ये लोकसभा सांसद, लखनऊ फ्रेंचाइजी ने दी बड़ी जिम्मेदारी 

किसी बल्लेबाज ने नहीं छुआ दहाई का आंकड़ा

सबसे हैरानी वाली बात यह थी कि इस पारी में टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाया था. टीम की तरफ से मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 9 रन बनाए थे. उनके अलावा हनुमा विहारी ने 8, पृथ्वी शॉ ने 4, विराट कोहली ने 4, रिद्धिमान साहा ने 4, उमेश यादव ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 2 और मोहम्मद शमी ने 1 रन बनाया था. जबकि चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला