लावा ने अपने ब्लेज सीरीज के नए फोन Lava Blaze 2 को आज मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को Lave Blaze 5G के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया गया है. Lava Blaze 2 को यूनिसोक T616 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. फोन में 11 जीबी तक रैम और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. फोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप और प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन मिलता है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फोन की लॉचिंग की जानकारी दी है. फोन को अमेजन पर लिस्ट किया गया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि फोन की बिक्री भी अमेजन के जरिए ही होगी. चलिए जानते हैं फोन की अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…

Lava Blaze 2 के फीचर्स

प्रोसेसर : यूनिसोक T616
चार्जिंग : 18W फास्ट चार्जिंग
बैटरी : 5000 mAh
डिस्प्ले : 90Hz 6.5 इंच पंच होल HD+ डिस्प्ले

Lava Blaze 2 को कंपनी ने Unisoc T616 SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया है. यह 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसमें 18W चार्जिंग (टाइप-सी) सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने इसमें 2.5D कर्व्ड स्क्रीन के साथ 6.5-इंच HD+ IPS डिस्प्ले दिया है. कैमरा सेटअप क बात करें तो Lava Blaze 2 में 13-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप शामिल है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन के इनबिल्ट कैमरा फीचर्स में ब्यूटी, एचडीआर, नाइट, पोर्ट्रेट, पैनोरमा, स्लो मोशन, टाइम-लैप्स और ऑडियो नोट्स शामिल हैं.

Lava Blaze 2 की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात की जाए तो Lava Blaze 2 की स्पेशल लॉन्च कीमत लगभग 8,999 रुपये होगी. कलर ऑप्शन की बात करें तो यह फोन ग्लास ब्लैक, ग्लास ब्लू और ग्लास ऑरेंज जैसे 3 कलर वेरिएंट में आएगा. इसकी सेल 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे Amazon के जरिए शुरू होगी. लावा वारंटी के तहत उपकरणों के लिए “मुफ्त होम सर्विस” का भी वादा कर रही है.