रायपुर. विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी जंग छिड़ गई है. दोनों दल एक दूसरे पर आरोपों का ठिकारा मढ़ रहे हैं. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, प्रदेश में जहरीली शराब से 3 लोगों की मौत हुई है. सरकार का कहना है कि, पूरे प्रदेश में जहरीली शराब से कोई मौत नहीं हुई है.

नारायण चंदेल ने कहा, जांजगीर चांपा क्षेत्र के मृतक 3 में से 1 जवान भी शामिल है. गांव के किराना दुकान से उन्होंने शराब खरीदा था. उस क्षेत्र में कोई अधिकारिक शराब दुकान नहीं है. उस दुकान वाले के खिलाफ कार्रवाई की लगातार मांग गांव वाले करते रहे हैं. यह सिर्फ तीन लोगों की मौत का मामला नहीं है, पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के हर जिले में अवैध शराब बिक रही है. यह शासन के संरक्षण में हो रहा है और खुलेआम हो रहा है. आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी को इस पर कार्रवाई नहीं कर रहे. न सभी के मिलीभगत का यह खेल है. जहां 3 लोगों की मौत हुई, वहां शासन प्रशासन का कोई व्यक्ति नहीं गया, कोई मुआवजा नहीं दिया गया. हम उसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं.

वहीं युवाओं के नग्न प्रदर्शन पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा, यह किसी भी सरकार के लिए अत्यंत शर्मनाक है. ऐसी परिस्थितियां क्यों बनी ? उन्होंने पहले ही प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था कि, यदि फर्जी जाति प्रमाण पत्र की जांच और कार्रवाई नहीं होगी तो नग्न प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे. उसके बाद भी शासन-प्रशासन चुप रहा. सरकार का गुप्तचर विभाग क्या करता रहा ? इसके लिए दोषी कौन है ? इस पूरे घटना की जांच होनी चाहिए, यह हमारी मांग है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें