अमृतांशी जोशी, भोपाल। MP में स्कूल से 250 मीटर की दूरी तक शराब दुकान नहीं खुलेंगे। 250 मीटर की दूरी के बाद ही शराब दुकान खोलने की इजाजत मिलेगी। वहीं अमरकंटक रिजर्व फॉरेस्ट घोषित होगा। नशा मुक्त ग्राम पंचायतों को मिलेगा एक लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा। ये घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj) ने विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर राजधानी भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में की। सीएम शिवराज ने कहा कि ट्रिपल आर की बात पीएम मोदी ने भी की है। रिडयूज, रीयूज़, रिसाइकल। हर दफ़्तर में सोलर प्लांट लगाए और बिजली बचाएं। जब आपका जन्मदिन हो आप मेरे साथ आकार पेड़ लगाएं।

BIG Crime Breaking: लापता युवक का मिला शव, पत्नी को लाने के लिए ससुराल जाने निकला था, घटनास्थल से बाइक-मोबाइल गायब

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि नदियों की पूजा करें, उनकी स्थिति बदलनी है। मेरे मन में भाव आया की रोज मैं पेड़ लगाऊं, पर बस अगर मैं इसपर भाषण देता रहूँ की पेड़ लगाओ तो कोई काम का नहीं रहेगा। सोचो क्या अकेले शिवराज के पेड़ लगाने से काम चलेगा क्या। जितनी ऑक्सीजन की ज़रूरत है उतना तो प्रकृति को लौटाओ। मेरी हाथ जोड़ कर प्रदेश वसियों से अपील है कि पेड़ लगाएं।

पूजा करने गए पति-पत्नी को खूंखार भालू ने मार डाला, सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचा वन अमला, देखें हमले का LIVE VIDEO

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पीएम मोदी हमें लाइफ़स्टाइल का मंत्र दे रहे हैं। ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ती जा रही है , तापमान बढ़ते ही ज़ारे है। आज प्रदेश में नर्मदा जी के क्या हाल है , पहले जब मैं छोटा था तो नर्मदा के किनारे पेड़ थे। आज अद्योगिकरण हो रहा है , हमने पेड़ काट दिए। अब प्रदूषित पानी का सीवेज पूरा नदियों में है। ये सब अगर जारी रहा तो कल धरती का क्या होगा। मुझे अपनी संस्कृति पर गर्व होता है। इसे बचाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा। सोचो क्या अकेले शिवराज के पेड़ लगाने से काम चलेगा क्या। जितनी ऑक्सीजन की ज़रूरत है उतना तो प्रकृति को लौटाओ। मेरी हाथ जोड़ कर प्रदेश वसियों से अपील है कि पेड़ लगाएं।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा, इस पर्यावरण दिवस पर ऊर्जा बचाने का संकल्प ले, मैंने सरकारी दफ्तरों को टारगेट दिया है कि वो 10 पर्सेंट बिजली बचाएं। ईंधन बचाने का भी संकल्प लें, एक घर में चार कार है और चार सदस्य है, तो एक ही कार से बाहर जाएं। सीएम ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को पर्यावरण सुरक्षा के लिए संकल्प दिलवाया। इससे पहले सीएम ने पर्यावरण दिवस को लेकर एक ट्वीट भी किया।

आरक्षकों के बीच ढिशूम-ढिशूमः ड्यूटी लगाने के विवाद में दोनों के बीच क्रिकेट ग्राउंड में जमकर चले हाथ-मुक्के, एक के मुंह और हाथ में चोट आई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus