धमतरी। जिले में हीरे की अवैध तस्करी करते दो आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है. पुलिस ने दोनों आरोपी के कब्जे से 12 नग हीरा जब्त किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर ग्राहक की तलाश में शहर पहुंच रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच इलाके की घेराबंदी की और हीरा तस्कर को रंगे हाथ दबोच लिया. दोनों आरोपी के कब्जे से कुल 12 नग हीरा बरामद किया गया.

थाना बोराई पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति अपने पास हीरा लेकर ग्राहक ढूंढते हुए मैनपुर से बनियाडीह की तरफ आ रहे है. इस सूचना से थाना प्रभारी बोराई द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया. इसके बाद थाना प्रभारी बोराई युगल किशोर नाग ने टीम गठित कर मुखबिर के बताए अनुसार कार्यवाही के लिए तत्काल रवाना हुए.

हीरा तस्करी करते पकड़ा गया

पुलिस टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर तत्काल मैनपुर-बनियाडीह तिराहा मेन रोड के पास ग्रामीण की वेशभूषा में घेराबंदी की गई. कुछ ही देर में दो संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया. नाम पता पूछते हुए संदेहियों की विधिवत तलाशी ली गई. जिस पर उनके जेब से पॉलीथिन के अंदर सफेद कागज में छोटे-छोटे आकार के 12 नग बेशकीमती हीरा रत्न मिला. बहुमूल्य रत्न हीरा रखने के सम्बंध में कोई कागजात पेश नहीं करने पर उनके कब्जे से बरामद 12 नग हीरा को गवाहों के समक्ष विधिवत जब्त किया गया.

बहुमूल्य रत्न हीरा चुराई गई संपत्ति होने के पूर्ण संदेह होने से मौके पर ही कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के खिलाफ थाना बोराई में अपराध दर्ज किया गया है. आरोपियों को जेएमएफसी न्यायालय नगरी में रिमांड के लिए पेश किया गया.

 गिरफ्तार आरोपियों के नाम-

  1. ईशु शर्मा पिता यशवंत प्रसाद शर्मा (29) साकिन मैनपुर थाना मैनपुर जिला गरियाबंद
  2. डगेंद्र नेताम पिता सदाराम नेताम (26) साकिन कांटाकुर्रीडीह थाना केरेगांव जिला धमतरी

 

देखिए वीडियो-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus