शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के दमोह में चर्चित गंगा जमुना स्कूल हिजाब मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसमे मामले में फरार आरोपियों को लेकर पुलिस को बड़ा इनपुट मिला है। बताया जा रहा है कि स्कूल संचालक हाजी इदरीश खान समेत अन्य आरोपियों की पुलिस को लोकेशन मिल गई है। ऐसे में जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। 

दमोह स्कूल मामला: छात्रों को स्कार्फ नहीं हिजाब पहना रहा था स्कूल, पुलिस ने देर रात स्कूल संचालक के ठिकानों पर दी दबिश, कई लोग हिरासत में

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जो लोकेशन मिली है, वो दमोह के आसपास की ही बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने रिश्तेदारों के यहां अपना ठिकाना बनाया हुआ है। मामला दर्ज होने के बाद से कुछ की गिरफ्तारी हुई है, जबकि संचालक समेत कुछ आरोपी फरार चल रहे है। वहीं कार्रवाई के बाद से उन्होंने अपना मोबाइल भी बंद रखा है। बता दें कि आरोपियों पर धर्मांतरण के आरोप लगे है। मामले में अबतक स्कूल की प्रिंसिपल समेत 3 लोगों को जेल भेजा जा चूका है।   

दमोह स्कूल मामले में ओवैसी का बड़ा बयान: कहा- पोस्टर में छात्राओं ने स्कार्फ पहना था, सीएम ने हिजाब कह दिया, इधर बीजेपी नेता ने की NIA से जांच की मांग

इधर दमोह में स्कूल का अतिक्रमण तोड़ने पहुंचा प्रशासन 

बीडी शर्मा, दमोह। वहीं दूसरी ओर स्कूल के अतिक्रमण को तोड़ने के लिए नगरपालिका के लगभग 100 कर्मचारी जुटे हुए है। आज जिला प्रशासन नगर पालिका प्रशासन के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल गंगा जमुना स्कूल पहुंचा। जहां स्कूल की बिल्डिंग के प्रथम तल पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ने में नगर पालिका के लगभग 100 कर्मचारी जुटे हुए हैं वहीं प्रशासन के अधिकारियों सहित पुलिस बल भी तैनात है। 

विशेष समुदाय की महिलाओं ने किया विरोध 
इधर अतिक्रमण तोड़ने के विरोध में विशेष समुदाय की महिलाएं सामने आई है और वो प्रशासन का विरोध कर नारेबाजी कर रही है।जिस वजह से मौके पर पर भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात है। वहीं एक्शन लेते हुए पुलिस ने विरोध कर रही महिलाओं को खदेड़ा है। दमोह के फूटेरा वार्ड स्थित गौरी शंकर टिगड्डा का मामला बताया जा रहा है। 

गंगा जमना स्कूल संचालकों के खिलाफ मिलीं गंभीर शिकायतें: CM शिवराज ने मुख्य सचिव और DGP को दिए जांच के निर्देश, VD शर्मा ने दिया धन्यवाद

बता दें, दमोह के गंगा जमुना स्कूल में हिजाब और धर्मांतरण का मामला उजागर होने के बाद जहां शासन के निर्देश पर स्कूल संचालकों की संपत्ति की जांच हो रही है और उन पर मामला भी दर्ज किया गया है। वहीं, नगर पालिका के द्वारा स्कूल का अवैध अतिक्रमण गिराने नोटिस जारी किया गया था।

ये भी पढ़ें