Mamata Banerjee Oxford University Speech: लंदन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी के भाषण के दौरान छात्रों ने जोरदार हंगामा कर दिया। छात्रों ने दीदी पर कई तीखे सवाल दागे, जिसका बंगाल सीएन ठीक ढंग से जवाब भी नहीं दे सकीं। इस दौरान स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के छात्र नेताओं ने ‘गो बैक’ के नारे लगाए और आरजी कर मेडिकल कॉलेज से जुड़े मुद्दे पर सवाल किए।

3 जवान शहीदः कठुआ एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को भेजा ‘जहन्नुम’, जैश के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने जिम्मेदारी ली

आरजी कर मेडिकल कॉलेज का मामला उठाने पर ममता बनर्जी ने कहा, ‘यह मामला अदालत में है, यह केस केंद्र सरकार के पास है। यहां राजनीति मत करो, यह मंच राजनीति के लिए नहीं है। आप झूठ बोल रहे हैं, इसे राजनीतिक मंच मत बनाइए। आप बंगाल जाइए और अपनी पार्टी को और मजबूत कीजिए।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

इसी दौरान ममता बनर्जी ने भीड़ की तरफ एक फोटो दिखाते हुए कहा कि आप मेरी यह तस्वीर देखिए, मुझे मारने की कोशिश कैसे की गई थी।

40 छात्रों ने ब्लेड से काटे अपने हाथ: गुजरात के प्राइमरी स्कूल का मामला, कारण जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

इसके अलावा, जब ममता बनर्जी ने दावा किया कि बंगाल में लाखों करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं, तो एक दर्शक ने उनसे विशेष निवेशों का नाम बताने को कहा. इस पर ममता ने जवाब दिया, ‘बहुत सारे हैं…’ इससे पहले कि वह विस्तार से बता पातीं, दूसरे लोगों ने उस व्यक्ति को चुप रहने के लिए कह दिया, यह तर्क देते हुए कि यह कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं है।

पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस को लिखा खत, जानें क्या कहा

टाटा के नैनो प्रोजेक्ट पर भी पूछे सवाल

कार्यक्रम के दौरान जब एक दर्शक ने टाटा के नैनो प्रोजेक्ट के बंगाल से बाहर जाने पर सवाल किया, तो ममता बनर्जी ने इसे गलत बताते हुए जवाब दिया, “टाटा और कॉग्निजेंट अभी भी बंगाल में काम कर रहे हैं।” उन्होंने सवाल करने वाले व्यक्ति को मिठाई देने की बात कहते हुए माहौल को हल्का करने की कोशिश की।

अमेरिका से भारत के लिए आई Good News, टैरिफ वॉर में डोनाल्ड ट्रंप ने लिया बड़ा फैसला, ‘चीन-कनाडा जैसा नहीं…,’

आप हिंदू विरोधी हैं

जब एक व्यक्ति ने ममता बनर्जी से पूछा कि “आप हिंदू विरोधी हैं” तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं सबके लिए काम करती हूं। मैं 7 बार सांसद चुनी गई हूं और सरकार से पेंशन के रूप एक भी रुपया नहीं लेती।” उन्होंने आगे कहा, “उल्ट्रा लेफ्ट और सांप्रदायिक शक्तियां इस तरह के आरोप लगा रही हैं।ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें अपनी बात रखने का मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘आप मुझे बोलने दें। आप मेरा नहीं, बल्कि अपने संस्थान का अपमान कर रहे हैं। ये लोग हर जगह ऐसा करते हैं, जहां भी मैं जाती हूं. मैं हर धर्म का समर्थन करती हूं. मैं हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी का सम्मान करती हूं. केवल एक जाति का नाम मत लीजिए, सभी का नाम लीजिए। आप लोग जो कर रहे हैं, वह सही नहीं है. मेरे अल्ट्रा लेफ्ट और सांप्रदायिक मित्रों, यह राजनीति मत करो।

Special 26 फिल्म की तर्ज पर व्यवसायी से लूटः इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर पहुंचे इंस्पेक्टर समेत पांच CISF जवान, तीन लाख नकदी समेत लाखों का सोने के आभूषण लेकर फरार, इस तरह हुआ खुलासा

भारत की अर्थव्यवस्था पर दिया ये जवाब

साक्षात्कार के दौरान ममता बनर्जी से पूछा गया कि भारत, यूके को ओवरटेक कर चुका है। भारत आज 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। जल्द ही वह तीसरे नंबर पर होगा। प्रिडिक्शन है कि 2060 में दुनिया की पहली अर्थव्यवस्था होगा। इसपर ममता बनर्जी ने कहा ‘I Beg to Differ, कुछ इंटरनल मैटर होते हैं मैं यहां इसपर कुछ नहीं कह सकती हूं।

SFI-UK ने लिया प्रदर्शन की जिम्मेदारी

इस विरोध प्रदर्शन की जिम्मेदारी SFI-UK (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया – यूके) ने ली है। संगठन ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हम पश्चिम बंगाल के छात्रों और श्रमिक वर्ग के समर्थन में ममता बनर्जी और टीएमसी के भ्रष्ट, अलोकतांत्रिक शासन के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं।

Waiting Ticket वाले ध्यान देंः वेटिंग टिकट को लेकर Indian Railways ने लिया बड़ा फैसला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में दी जानकारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m