कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की 78वीं जयंती समारोह पर कई आयोजन हुए। सुबह पुरुष और महिला मैराथन दौड़ हुई। मेला मैदान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और फिल्म एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मेला मैदान से शुरू हुई मैराथन शहर के प्रमुख मार्गो से होकर एमएलबी कॉलेज में समाप्त हुई।

EXCLUSIVE: बांधवगढ़ के बाघों से गुलजार होगा शिवपुरी का माधव राष्ट्रीय उद्यान, 27 साल बाद फिर दहाड़ेंगे बाघ

युवाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महान आर्यमन सिंधिया ने दौड़कर मैराथन पूरी की। मैराथन में भोपाल के पुष्पेंद्र पाल ने पहला स्थान हासिल करते हुए ₹51000 का पुरस्कार जीता। वहीं महिला वर्ग में चंडीगढ़ की सोनम चौधरी ने पहला स्थान हासिल कर ₹51000 का पुरस्कार जीता। इसके साथ ही मैराथन दौड़ में 20 वें स्थान तक आने वाले महिला पुरुष धावकों को पुरस्कार दिए गए।

MP New Traffic Rules: एंबुलेंस और आपातकालीन वाहनों का रास्ता रोकने पर अब 10 हजार रुपए लगेगा जुर्माना, देखें नियम और फाइन राशि की सूची

कार्यक्रम में आई एक्ट्रेस महिमा चौधरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और महान आर्यमन सिंधिया की दौड़ और फिटनेस देखकर दंग रह गई। महिमा ने कहा कि आपके दोनों लीडर बहुत ही प्रेरणा देने वाले हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज पीएम मोदी की अगुवाई में देश में क्रिकेट के अलावा सभी खेलों पर बढ़ावा देने का काम चल रहा है।  

MP News: बायफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक हालत में थी पत्नी, तभी पहुंचा पति और ग्रामीण, फिर…, Video Viral

सिंधिया ने कहा कि दौड़ना सेहत के लिए जरूरी है। जब आदमी सेहतमंद होगा तो उस राज्य और देश की प्रगति निश्चित होगी। आर्यमन सिंधिया ने भी 12 किलोमीटर की मैराथन को दौड़ कर पूरा किया। उन्होंने कहा कि उनका मन करता है कि हर साल इसी तरह दौड़ता रहा हूं और लोग भी आगे आकर इस दौड़ में शामिल हो और खेलों को बढ़ावा दें।

SINDHIYA1

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus