हर्षराज गुप्ता,खरगोन। खरगोन जिले के बडवाह क्षेत्र में तोतो से भरा पिंजरा लेकर जा रही एक यात्री बस को पुलिस और वन विभाग की टीम ने पकड़ा है. बस खंडवा से इन्दौर जा रही थी. बताया जा रहा है कि 100 से अधिक तोते पिंजरे में बंद थे. तोते रोजरिंग पैराकीट प्रजाति के है. अब पूरे मामले में वाईल्डलाइफ एक्ट 1972 के तहत तोतो का अवैध परिवहन को लेकर कार्रवाई की जा रही है.
बडवाह के वाइल्ड लाइफ वार्डन टोनी शर्मा को मिली सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने नाकेबंदी कर निजी यात्री बस को बडवाह के आगे काटकूट फाटे के पास रुकवाया. बस के ऊपर केरियर में बंधे पिंजरे से तोते जब्त किए. पुलिस बस चालक और कंडक्टर से पूछताछ कर रही है. बस पर पिंजरे में रखे तोते की सूचना टोनी शर्मा को मिली थी. टोनी शर्मा ने पुलिस प्रशासन को सूचना देकर अवैध रूप से तोते ले जाने का बड़ा खुलासा किया.
खंडवा से रामश्री बस एमपी 09 एफ़ए 6658 बस को रुकवाया, तो देखा की ऊपर कपड़ा लपटे हुए दो बड़े पिंजरे रखे हुए थे. जिसमें से लगातार तोतो की आवाज आ रही थी. नीचे उतारकर जब पिंजरे को खोलकर देखा तो एक पिंजरे में चार अलग-अलग लेयर में तोतो को भर रखा था.
इस तरह दोनों पिंजरों में करीब 100 से अधिक तोते होने की सम्भावना है. इसकी जानकारी रेंजर डीएस राठौर को दी. डिप्टी रेंजर एचएस सिसौदिया, राजेश सुल्या मौके पर पहुंचे. चालक, परिचालक और बस को वन विभाग के ऑफिस ले जाया गया. यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर पुलिस ने रवाना किया. अब पूरे मामले में वाईल्डलाइफ एक्ट 1972 के तहत तोतो का अवैध परिवहन को लेकर कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा कि बरामद हुए तोते रोजरिंग पैराकीट प्रजाति के है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक