अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसून का दौर थम गया है। इस साल सीजन की बारिश का कोटा पूरा नहीं हुआ है। पिछली बार के मुताबिक इस साल आधी बारिश भी नहीं हुई है। पिछले और इस साल की आज की तारीख की बात की जाए तो मौसम में बहुत बड़ा फर्क है। पिछली बार 11 अगस्त 2022 को 1059.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी। वहीं इस साल 11 अगस्त 2023 तक 520.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है।

इस बार मानसून की बारिश में कमी देखी गई है। पिछले साल इस दिन सीजन की बारिश का कोटा पूरा हो गया था। लेकिन इस साल पिछले साल के मुकाबले अधिक बारिश नहीं हुई है। साथ ही बड़े तालाब और कोलार को छोड़कर बाकी तीन डेम के गेट खुले थे।

MP Lalluram Impact: स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों का घोटाला, तीन कर्मचारी निलंबित, कलेक्टर ने FIR और राशि वसूलने दिए आदेश

वहीं पिछले बार एक ही दिन में 10 दिन के बराबर इसका 156.5 मिमी पानी बरस गया था। इस बार रात के मुकाबले दिन का तापमान भी 4.5 डिग्री कम था। वहीं इस सीजन मानसून ऐसा रूठा है कि अब तक आधी बारिश भी नहीं हुई। बड़े तालाब और तीनों डेम में से किसी भी डेम के गेट खुलने की नौबत नहीं आई है।

राजधानी के 28 थानों को मिले नए TI: हाल ही में पिछले तीन साल से एक ही जिले में पदस्थ थाना प्रभारियों के हुए थे तबादले, पुलिस कमिश्नर ने की पदस्थापना

पिछली बार आज के दिन यानी 11 अगस्त 1059.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इस बार 11 अगस्त तक 520.2 मिलीमीटर बारिश हुई। जिसके चलते दिन के तापमान में भी चार प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।

वहीं मौसम विभाग की मानें तो भोपाल और इसके आसपास के इलाकों में अभी दोबारा मानसून सक्रिय हो सकता है। 12 अगस्त के बाद मानसून के सिस्टम सक्रिय होने से भारी बरसात होगी। मानसून सीजन के अभी 2 महीने से ज्यादा का समय शेष है, और ऐसे में शहर में बरसात कोटा पूरा होने के लिए भी पूरी उम्मीद की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus