भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद 10 मिनट तक के लिए कार्यवाही को स्थगित किया गया.

श्रद्धांजलि के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वर्गीय नंदकुमार सिंह को याद करते हुए कहा कि वे कुशल संगठन थे, अद्भुत जननेता थे. उनकी अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा, हर आँखे नम थी. वे जनता की सेवा के लिए हमेशा खड़े रहते थे. वे कर्मठ और समर्पित जनप्रतिनिधि थे.

उन्होंने पुरानी यादों को साझा करते हुए कहा कि मेरा बुरहानपुर और खंडवा दौरा था. इस दौरान नंदू भैय्या अस्वस्थ थे. लिहाजा मैंने कहा था जब वे स्वस्थ हो जायेंगे तब दौरा करेंगे. उन्होंने भी कहा था मै चलूँगा, लेकिन जब वो अस्पताल में थे मेरे पास उनकी एक पर्ची पर लिखी हुई चिठ्ठी आई. उन्होंने लिखा था- सीएम साहब आप बुरहानपुर ,खंडवा दौरे पर चले जाना मैं अभी नहीं जा पाऊंगा. मुझे साथ नहीं चल पाने का दुख है. यह तड़फ उनकी उनके क्षेत्र की जनता के लिए थी. प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए नंदू भैय्या कहते थे मैं चट्टान की तरह आपके साथ खड़ा हूँ. मैं नंदू भैय्या को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूँ.