भोपाल। MP Top News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर आज पुलिस ने दबिश दी। उनके निजी सचिव और एक युवक पर एफआईआर दर्ज की गई है। रीवा बोरवेल हादसे में 6 साल के मासूम की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया। पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके के घर पुलिस और आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई की है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार (Monday) को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है अब तक की बड़ी खबरों पर…

पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके के घर पुलिस और आबकारी विभाग का छापा

मध्यप्रदेश के पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके के घर पुलिस और आबकारी विभाग की छापेमारी की खबर से सनसनी फैल गई। विधायक के घर पर डीएसपी छिंदवाड़ा, मोहखेड़ पुलिस, लावाघोगरी पुलिस और जिला आबकारी की टीम ने दबिश दी। घर पर कुछ नहीं मिलने पर टीम वापस लौट गई। पढ़ें पूरी खबर

 कमलनाथ के घर पहुंची पुलिस

पूर्व सीएम कमलनाथ के घर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की शिकायत पर पुलिस पहुंची है। फर्जी वीडियो के मामले में कमलनाथ के निजी सचिव आरके मिगलानी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पढ़ें पूरी खबर

कमलनाथ के PA और एक युवक पर FIR

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव (PA) और एक युवक पर वीडियो वायरल करने का मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को पुलिस पूर्व सीएम के बंगले पहुंची थी। जहां पुलिस ने करीब आधे घंटे पूछताछ की थी। पढ़ें पूरी खबर

रीवा बोरवेल हादसे में खेत मालिक गिरफ्तार

 मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मनिका गांव में बीते दिनों एक मासूम की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने इस मामले में बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर IPC की धारा 304 के तहत आरोपी  ब्रजेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है। एसपी ने आगे बताया कि यह जानकारी भी सामने आई है कि बोर 2 से 3 साल पुराना है और इसे उन्होंने असुरक्षित तरीके से खोलकर रखा था। पढ़ें पूरी खबर

मुर्गे की टांग तोड़ने पर बच्चे के प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्ची पाउडर

 मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से मासूम से बरर्बता का मामला सामने आया है। जहां मुर्गे की टांग तोड़ने के आरोप में एक युवक ने 7 साल के मासूम के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर डाल दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पढ़ें पूरी खबर

2 किसानों की मौत का मामला: हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

मध्य प्रदेश के विदिशा से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई। जिले के बागरोद में अनाज बेचने वेयरहाउस पर खड़े ट्रैक्टर को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें दो किसान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 किसान ट्रॉली के नीचे दब गए। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना रात के 3 बजे की बताई जा रही है। इधर घटना के बाद से ही किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया। पढ़ें पूरी खबर

वोट मांगने पहुंचे सांसद को ग्रामीण ने सुनाई खरी-खोटी

 मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई विधानसभा क्षेत्र में जनता से वोट मांगने जाना बीजेपी सांसद को महंगा पड़ गया। मुलताई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महतपुर में सांसद और भाजपा प्रत्याशी डीडी उइके वोट मांगने के लिए पहुंचे थे। जनता ने उन्हें ही नहीं बल्कि मुलताई के विधायक चंद्रशेखर देशमुख को भी खूब खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे पांच साल में सांसद ने कभी महतपुर की ओर पलटकर भी नहीं देखा। पांच साल में कम से कम एक बार ही आ जाते और हाथ हिलाकर ही चले जाते तो जनता संतुष्ट हो जाती। पढ़ें पूरी खबर

लोकायुक्त ने 50 हजार की रिश्वत लेते सहायक आयुक्त और क्लर्क को दबोचा

मध्य प्रदेश में रिश्वत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। ताजा मामला प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से सामने आया है। जहां रिटायर एडिशनल कलेक्टर से आदिवासी विभाग के क्लर्क और सहायक आयुक्त ने 11 लाख रुपए का पेमेंट पास करने के एवज 15% की रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त ने 50 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर

भोजशाला सर्वे के 25वे दिन हिंदू पक्ष ने की अस्थायी क्लिनिक खोलने की मांग

भोजशाला ASI सर्वे का आज 25वां दिन था। ASI की 18 सदस्यीय टीम 20 मजदूरों के साथ सर्वे के लिए भोजशाला पहुंची। शाम 5 बजे टीम ने सर्वे पूरी कर बाहर निकली। आज भोजशाला परिसर के 50 मीटर के क्षेत्र को मशीन से जांचा गया। वहीं हवन कुंड की मैपिंग की गई और मिट्टी हटाई गई। भोजशाला के पीछे की ओर सर्वे लगातार जारी है। इसके अलावा गर्भगृह के पास कच्चे स्थान पर डीगिंग का कार्य भी जारी है। वहीं हिंदू पक्ष ने भोजशाला के पास अस्थायी क्लिनिक खोलने की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर

CMHO ने झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब सील की

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में CMHO डॉ. जेएस राजपूत ने विजयपुर में छापामार कार्रवाई कर इलाज के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक, अवैध एक्स-रे मशीन और पैथोलॉजी लैब सहित 3 दुकानों को सील किया है। इसके साथ CMHO ने टर्राकलां, वीरपुर और विजयपुर के 5 झोलाछाप डॉक्टरों को नोटिस भी जारी किया है। सीएमएचओ के इस एक्शन से झोलाछापों और अवैध एक्स-रे मशीन व पैथोलॉजी लैब संचालित करने वालों में हडकंप मच गया है। पढ़ें पूरी खबर

BSP ने ग्वालियर और गुना से की प्रत्याशियों की घोषणा

बसपा ने प्रदेश की दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों  की घोषणा कर दी है। बहुजन समाज पार्टी ने ग्वालियर और गुना सीट पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर

स्वर्णरेखा नदी मामले में HC ने नदी पर खर्च हुए 423 करोड़ रुपए का निगम से मांगा हिसाब

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ की डबल बेंच ने स्वर्ण रेखा नदी के मामले में सुनवाई की है। हाईकोर्ट की डबल बेंच के जस्टिस रोहित आर्य ने साफ शब्दों में कहा कि जिस तरह का रवैया नगर निगम के अफसरों का है और आदतों में सुधार नहीं किया गया। ऐसे हालत रहे तो कभी स्वर्ण रेखा नदी में साफ पानी नहीं बह सकेगा। जिसके बाद अब हाईकोर्ट ने स्वर्ण रेखा नदी पर खर्च हुए 423 करोड़ रुपए का निगम से हिसाब मांगा है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H