पालघर। महाराष्ट्र के पालघर में एक लड़की अचानक गुम हो गई थी. वो लड़की एक कॉल सेंटर में काम करती थी. पहले तो पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करने में आना-कानी की, लेकिन बाद में केस दर्ज कर लड़की को तलाशना शुरु कर दिया. आखिरकार 10 दिन की कड़ी मेहनत के बाद लड़की बरामद हो गई. मगर जिंदा नहीं मुर्दा मिली.

बेटे ने किया पिता का कत्ल: तैश में आकर हत्यारे ने घोंट दिया गला, पुलिस से की आंख-मिचौली, जानिए कैसे पकड़ा गया

पुलिस ने शक के बिनाह पर एक शख्स को हिरासत में लिया. उससे लंबी पूछताछ की. इसके बाद एक लेटर सामने आया और लड़की के कत्ल की मिस्ट्री भी सुलझ गई. इस पूरे मामले की तफ्तीश और खुलासा हैरान करने वाला है.

900 रुपये के लिए कत्ल: कलयुगी बेटे ने पिता को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, गहरे जख्म से कराहता रहा पिता, नहीं कराया इलाज

दरअसल, मनोर एक ऐसा इलाका है, जो पालघर-अहमदाबाद हाई-वे पर मौजूद है. ये बात 3 फरवरी की है. एक शख़्स किसी काम से हाई-वे के कऱीब से गुज़रते वक्त एक नाले के पास दो बड़े पाइप के बीचों-बीच लाश दिखी. फिर उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी.

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: हत्यारा कोई और नहीं, दोस्त ही निकला कातिल, वजह ये रही

इसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश करना शुरू की. इसी बीच पुलिस को एक खत मिला, जिससे हत्या की कहानी मिली. कैरोल ने ज़िको के नाम ख़त लिखा था. पुलिस के लिए एक क्लू और एक एविडेंस दोनों साबित हुआ. 5 साल के प्यार को छुड़ाना के लिए प्रेमिका को मौत के घाट दिया. इसमें उसके दोस्त ने भी साथ दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.