सुनील शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में जिले में जहरीली गैस के रिसाव होने से तीन लोगों की मौत हो गई है. जहरीली गैस का रिसाव एक कुएं से हो रहा है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम मामले की जांच कर रही है.

घटना अटेर थाना क्षेत्र के परा गांव की है. जहां गांव के एक कुएं से ट्यूबेल की मोटर निकालने के लिए कुएं में उतरे थे. जिसके चलते कुएं से हो रही जहरीली गैस के रिसाव से तीनों युवकों की कुएं में ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जो भी कुएंं के पास जा रहा है, वह बेहाेश हाे रहा है.

जानकारी के मुताबिक कुएं में एक को बचाने गए एक बाद एक गए तीनों युवकों की मौत हो गई. लोगों की सूचना के बाद तीनों के शवों को निकालने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मौके पर पहुंची है. जहां तीनों को निकाला जा रहा है. वहीं एक व्यक्ति बेहोशी की हालात में निकाला गया है.

इसे भी पढे़ं : शिवराज के इस मंत्री का ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान, कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे…

दरअसल अटेर का परा गांव भी बाढ़ ग्रस्त था. बाढ़ के कारण एक गांव में ट्यूबवैल खराब हाे गया था. कुएं में माेटर निकालने के लिए तीन युवक उतरे थे. कुछ ही देर में तीनाें बेहाेश हाेकर गिर गए. किसी काे समझ नहीं आया कि आखिर क्या हुआ. जब लाेग उनकाे बचाने के लिए आगे बढ़े ताे कुछ लाेग बेहाेश हाेकर गिर गए.

इसे भी पढे़ं : उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठक, अरुण यादव के बाद निर्दलीय विधायक शेरा ने भी की कमलनाथ से मुलाकात