कर्ण मिश्रा, ग्वालियर: मध्यप्रदेश में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। ग्वालियर ग्रामीण से कांग्रेस नेता BJP में शामिल हो गए हैं। ग्वालियर ग्रामीण के आधा दर्जन से ज्यादा जनप्रतिनिधियों और सैंकड़ों कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने सभी को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष भाजपा कौशल शर्मा भी मौजूद रहे।

ये कांग्रेस नेता हुए BJP में शामिल-

ग्वालियर ग्रामीण कांग्रेस नेता और सरपंच ररुआ मिथिला गुलाब सिंह परिहार
पोषनसिंह जाट, सरपंच ग्राम पंचायत भेंगना
सीमा संजय खटीक, सरपंच चीनोर
हेमलता मनीष गुर्जर, सरपंच ग्राम पचौरा
राकेश शिवहरे, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष

बेरोजगारी पंचायत के साथ कांग्रेस का चुनावी दांव: बीजेपी ने साधा निशाना, कहा- ‘Congress ने ही भत्ते का झूठा वादा कर युवाओं को ठगा’

100 से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में हुए शामिल

ग्रामीण कांग्रेस के 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली है। बता दें कि मध्यप्रदेश में बीजेपी का ज्वाइनिंग अभियान लगातार जारी है। बीते दिनों बालाघाट जिले के दो वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनुराग चतुरमोहता और अजय मिश्रा कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। इतना ही नहीं उनके साथ करीब 300 कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा का भाजपा का दामन थाम लिया था। मध्यप्रदेश में अब तक कई बड़े नेता कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। प्रदेश में इसे लेकर सियासत गरमाई हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H