लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने महंगाई को लेकर भाजपा को घेरा है. उन्होंने पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है. ट्वीट पर लिखा है कि ‘देश के पांच राज्यों में विधानसभा आमचुनाव सम्पन्न होने के बाद अब तक उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में डीजल व पेट्रोल आदि के कई बार दाम बढ़ चुके हैं, जिसकी सीधी मार गरीब एवं मध्यम वर्गो पर पड़ रही है. केंद्र सरकार इसे कम करने हेतु उचित कदम ज़रूर उठाए.’

बुधवार को यूपी बोर्ड परीक्षा के छठवें दिन अंग्रेजी को पेपर लीक हो गया, जिसके बाद शासन के निर्देश पर प्रदेश के 24 जिलों में अंग्रेजी का पेपर रद्द कर दिया गया. इस मामले पर भी बसपा अध्यक्ष ने सरकार से प्रशन करते हुए कहा कि ‘यूपी बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज दोपहर इण्टर की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होने से पहले पेपर लीक होने के बाद गोरखपुर व वाराणसी सहित प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द करनी पड़ी है. छात्रों के जीवन से बार-बार ऐसा खिलवाड़ क्या उचित?’

इसे भी पढ़ें – मायावती ने अखिलेश के विदेश दौरों पर उठाए सवाल, बोलीं- कमियों पर पर्दा डालने की कोशिश

मायावती ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में बार-बार पेपर लीक होने से ऐसा लगता है कि नकल माफिया सरकार की पकड़ व सख्ती से बाहर हैं, किन्तु इस प्रकार की गंभीर घटनाओं से प्रदेश की पूरे देश में होने वाली बदनामी आदि के लिए असली कसूरवार व जवाबदेह कौन? दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बीएसपी की मांग.’