रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज दुनिया में संक्रमण अब रोजाना 2 लाख के पार, भारत में हर दिन आँकड़ों में हजारों की वृद्धि, कोवैक्सीन की तैयारी, सांसद हुए क्वारेंटाइन, संक्रमित पीएसओ फरार. पूरी ख़बर यहाँ पढ़िए और देखिए मेडिकल बुलेटिन.

24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा नए मामले

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. दुनियाभर में पिछले 24 घंटों में 2 लाख से अधिक सामने आ चुके हैं. यह एक दिन में अब तक की सबसे अधिक संख्या है. इसी के साथ विश्व में संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 9 लाख को पार हो गया है. जबकि 5 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. तो वहीं 61 लाख से अधिक मरीज ठीक भी हुए हैं. अमेरिका में भी महामारी ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए पिछले 24 घंटे में 52 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए हैं. अमेरिका में एक दिन में मिलने वाली रिकॉर्ड संख्या के साथ कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 26 लाख के पार पहुंच गया है.

भारत में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 21 हजार नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6 लाख 25 हजार से ज्यादा हो गई है, जिसमें 18 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बता दे की अब तक 3 लाख 80 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 2 जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 92 लाख 97 हजार से ज्यादा है, जिसमें से 2 लाख 41 हजार अधिक सैंपल का टेस्ट कल किया गया.

भारत बायोटेक बना रहा कोवैक्सीन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर आ रही है.15 अगस्त को कोरोना की वैक्सीन कोवैक्सीन (COVAXIN) लॉन्च हो सकती है. इस वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है. भारत बायोटेक और आईसीएमआर की तरफ से वैक्सीन की लॉन्चिंग संभव है. हाल ही में कोवैक्सीन को ह्यूमन ट्रायल की इजाजत मिली है. आईसीएमआर की ओर से जारी लेटर के मुताबिक, 7 जुलाई से ह्यूमन ट्रायल के लिए इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा. इसके बाद अगर सभी ट्रायल सही हुए थे तो आशा है कि 15 अगस्त तक कोवैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है. सबसे पहले भारत बायोटेक की वैक्सीन मार्केट में आ सकती है.

सांसद सोनी का पीएसओ संक्रमित

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी से जुड़ी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. सांसद सुनील सोनी के पीएसओ को कोरोना हो गया है. जिसके बाद से राजनीति गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है. इसके अलावा एम्स के 4 कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. इससे यह साफ जाहिर होता है कि रायपुर में अब कोरोना भयंकर रूप ले चुका है. बताया जा रहा है कि सांसद सुनील सोनी का पीएसओ आज भी सांसद के साथ सामान्य दिनों के तरह घूम रहे थे, जबकि सैम्पलिंग तीन दिन पहले हुई थी. जिसकी जांच रिपोर्ट आज सामने आई है. बता दें कि इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 3 हजार के पार पहुंच चुका हैं. इसमें से 2 हजार से ज्यादा मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 600 के पार हो गई है. वहीं प्रदेश में अब तक तक 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=kBGrQJI5QXs[/embedyt]