सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। स्वास्थ्य विभाग की मरीजों को जरूरत के समय पर डॉक्टरों को विशेषज्ञ सेवा उपलब्ध कराने के लिए की गई पहल रंग ला रही है. मेकाहारा हॉस्पिटल में बनाए गए टेली मेडिसीन सेंटर में रोज अलग-अलग विशेषज्ञ डॉक्टर बैठते हैं, जिनकी मदद से प्रदेश के सभी कोविड हॉस्पिटल में सेवा दी जा रही है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी गंभीर समस्या पैदा कर रही है, ऐसे में मेकाहारा स्थित टेली मेडीसीन सेटर से नेट और लाइव कैंप के माध्यम से प्रदेश के सभी हॉस्पिटलों में बटन दबाते ही मेडिकल स्टॉफ को प्रशिक्षण, सजेशन के साथ मरीजों को सीनियर और विशेषज्ञ डॉक्टरों के अनुभव का लाभ मिल रहा है.

24×7 तैनात रहते हैं सीनियर विशेषज्ञ डॉक्टर

पूरे प्रदेश में टेलीमेडिसिन की सुविधा 24 घंटे के लिए उपलब्ध है. विशेष डॉक्टर्स शाम 4 बजे सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स से संपर्क करते हैं. इस दौरान सभी अस्पतालों से कुल मरीजों की डिटेल ली जाती है. इसके साथ उस क्षेत्र में प्रतिदिन मिले कोविड-19 संक्रमितों की स्थिति की जानकारी लेते हैं. वहीं गर्भवती महिलाओं, बच्चे और बुजुर्गों की भी जानकारी ली जाती है. डॉक्टर ओपी सुंदरानी ने बताया कि वे पेशेंट की वर्चुअल जांच करते हैं, इस सेशन में बस पेसेंट को वो टच नहीं कर पाते. इसके लिए वहां मौजूद डॉक्टर से उनके पल्स की जानकारी लेते हैं.

मरीज के इलाज दी जा रही प्रशिक्षण

टेलीमेडिसिन सेंटर में बैठे डॉक्टर आरके पंडा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक मिले सभी मरीज सिंप्टोमेटिक हैं, इसलिए कोविड-19 केयर सेंटर के डॉक्टरों को उनका टेम्परेचर समय-समय पर चेक करने की सलाह दी जाती है. वहां मौजूद डॉक्टर पेशेंट से रिलेटेड सवाल और उनकी कंडीशन के बारे में यहां बताते हैं. साथ ही मरीज को डिस्चार्ज कब करना है इसके बारे में सलाह लेते हैं.साथ कोविड हॉस्पीटल में तैनात टीम को आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है..

फिलहाल कोविड हॉस्पीटल के लिए इस्तेमाल

सप्ताह भर पहले टेली मेडिसीन हब का ई-लोकार्पण हुआ था. इस समय यह सुविधा कोविड अस्पतालों के लिए प्रदान की जा रही है. कोरोना के खत्म होने के बाद इस सेंटर का उपयोग ट्रेनिंग सेंटर के रूप में किया जाएगा, जिसकी सुविधा डॉक्टर्स ले सकते हैं. इसके साथ ही यहां से वर्चुअल ओपीडी संचालित की जाएगी. सेंटर में 24 घंटे फोन ऑपरेटर बैठा रहेगा. अगर कहीं रात 2 बजे भी किसी डॉक्टर को मरीज को ट्रीटमेंट देने के दौरान तो वो तत्काल सेंटर में फोन कर सकता है. इसके बाद संबंधित डॉक्टर को फोन ट्रांसफर कर दिया जाएगा.